किशनगंज: कांग्रेस नेता और देश के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने किशनगंज के रूईधासा मैदान में जनाक्रोश रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएए कानून संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ है.
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि इस समय एनआरसी और सीएए को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. यह एक ऐसा कानून सरकार लेकर आई है, जो पूरी तरह से संविधान के मूल प्रस्तावना के खिलाफ है. संविधान के खिलाफ होने की वजह से देश के हर बौद्धिक व्यक्ति इस कानून के विरोध में हैं. यह महज मुसलमानों के खिलाफ कोई कानून नहीं है. यह देश के गरीबों के खिलाफ कानून है. सरकार इस कानून से हिंदू-मुसलमान करना चाहती है.
'ना तेरा है, ना मेरा है, यह हिंदुस्तान सबका है'
शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज में कहा कि यह देश सबका है, इस देश मे सबको रहने दिजिए, देश सबके साथ चलेगा, ना तेरा है, ना मेरा है, यह हिंदुस्तान सबका है. नहीं समझी गई ये बात, तो नुकसान सबका है, जो इसमें मिल गई नदियां, वह दिखलाई नहीं देती, महासागर बनाने में मगर एहसान सबका है.
'जो हमसे सबूत मांग रहे हैं,उनके पुरखों ने कुर्बानी नहीं दी'
प्रतापगढ़ी ने कहा कि आपके पुरखों ने भी कुर्बानी दिया हैं, मेरे पुरखों ने भी कुर्बानी दिया है. लेकिन जो हमसे सबूत मांग रहे हैं. उनके पुरखों ने कुर्बानी नहीं दिया है. वह उस वक्त अंग्रेजों के साथ खड़े थे. आज वह हमसे सबूत मांग रहे हैं. इस देश के जो मूल निवासी है उनके खिलाफ यह कानून है. इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं.