किशनगंज: बिहार के इन दिनों से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आये दिन अपराधी हत्या, लूटपाट जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला किशनगंज (Crime In Kishanganj) जिले का है. जहां अपराधियों लूटपाट के दौरान एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर (Shot Gold Businessman ) फरार हो गये. घायल व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : मोतिहारी में अपराधियों का दुस्साहस : दो स्वर्ण व्यवसायी की सरेशाम गोली मारकर की हत्या
घटना किशनगंज जिले के भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गन्धर्वडांगा थाना क्षेत्र के काटा ताराबाड़ी कलबट के पास की है. जानकारी के मुबातिक दुकान से घर लौटने के दौरान में स्वर्ण व्यवसायी से गोली मारकर 12 हजार कैश सहित 50 हजार के जेवरात लूट लिये. वहीं घायल शख्स को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
वहीं घायल स्वर्ण व्यवसायी ने बताया की बाइक सवार अपरधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद मेरे बाइक की डिक्की से 12 हजार कैश एवं जेवरात लूटकर फरार गए. इस दौरान तीन बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई लेकिन मुझे एक ही लगी है. वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि एक्स रे कराया गया है. गोली जांघ में फसी है. फिलहा हालत अभी स्थिर है. पूरी जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : मामूली विवाद में 4 युवकों को मारा चाकू, एक की मौत के बाद NH-2 पर शव रखकर की आगजनी