ETV Bharat / state

बिहार का ये सिलेंडर वाला भईया 3 बार लड़ चुका है चुनाव, इस बार फिर भरेगा हुंकार

बिहार के किशनगंज लोकसभा सीट से एक ऐसा प्रत्याशी, जो गैस वेंडर है. पिछले तीन बार से चुनाव लड़ रहा है. इस बार फिर से वो चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है.

author img

By

Published : Mar 17, 2019, 8:29 PM IST

किशनगंज लोकसभा चुनाव


किशनगंज: लोकसभा चुनाव 2019 की रणभेरी बज चुकी है. बिहार में कई बड़ी पार्टियों के साथ, बड़ी हस्तियों की प्रतिष्ठा भी दांव में लगी है. वहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जो चुनाव के दंगल में अपना शंखनाद करेंगे. इन्हीं में से हैं किशनगंज लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी छोटे लाल.

गैस वेंडर छोटे लाल अब तक तीन बार लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत अजमा चुके हैं. 2004, 2009 और 2014 के आम चुनावों में किशनगंज से निर्दलीय प्रत्याशी रहे छोटे लाल के काम के बारे में सुनते ही लोगों को आश्चर्य होता है. दरअसल, छोटे लाल ठेले पर गैस सिलेंडर लादकर घर-घर पहुंचाने का काम करते हैं.

ये हैं छोटे लाल

पिछली बार का रिपोर्ट कार्ड
पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में छोटे लाल को करीब 11 हजार 400 वोट मिले थे. इसकी खास वजह, इनका पेशा माना जा रहा था. घर-घर सिलेंडर पहुंचाने वाले छोटे लाल की पहचान सभी वर्ग के लोगों से है. महिलाएं हो या पुरुष सभी इन्हें सिर्फ इसलिए जानते हैं, क्योंकि ये एक फोन कॉल मात्र से दूसरों के घरों का चूल्हा फिर से जला देते हैं.

ऐसे करते हैं प्रचार
अपने काम के साथ-साथ छोटे लाल समाजसेवा का काम भी करते रहे हैं. इस बार छोटे लाल फिर से लोकसभा चुनावों में खड़े हो रहे हैं. इसके लिए उन्होंने प्रचार-प्रसार करना भी शुरु कर दिया है. हालांकि, छोटे लाल गैस सिलेंडर बांटते फिर रहे हैं. वहीं, लोगों से मिलते हुए, वो प्रचार कार्य भी करते हैं.

छोटे लाल के वादे
छोटे लाल अपने प्रचार प्रसार में लोगों से यही कहते हैं कि अगर वो जीतते हैं तो किशनगंज में विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के नए आयाम देंगे. जूट मिल खोलेंगे. उनका कहना है कि इरादा मजबूत है. सांसद जरूर बनेंगे और लोगों की सेवा करेंगे.

विधानसभा चुनाव भी लड़े हैं
छोटेलाल ने बताया की 2000 मे पहली बार उन्हें विधान सभा चुनाव लड़ने की इच्छा हुयी. तब से अब तक सभी विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ते आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2000, 2005, 2010 और 2015 में भी उन्होंने चुनावों में अपने हाथ अजमाएं थे.


किशनगंज: लोकसभा चुनाव 2019 की रणभेरी बज चुकी है. बिहार में कई बड़ी पार्टियों के साथ, बड़ी हस्तियों की प्रतिष्ठा भी दांव में लगी है. वहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जो चुनाव के दंगल में अपना शंखनाद करेंगे. इन्हीं में से हैं किशनगंज लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी छोटे लाल.

गैस वेंडर छोटे लाल अब तक तीन बार लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत अजमा चुके हैं. 2004, 2009 और 2014 के आम चुनावों में किशनगंज से निर्दलीय प्रत्याशी रहे छोटे लाल के काम के बारे में सुनते ही लोगों को आश्चर्य होता है. दरअसल, छोटे लाल ठेले पर गैस सिलेंडर लादकर घर-घर पहुंचाने का काम करते हैं.

ये हैं छोटे लाल

पिछली बार का रिपोर्ट कार्ड
पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में छोटे लाल को करीब 11 हजार 400 वोट मिले थे. इसकी खास वजह, इनका पेशा माना जा रहा था. घर-घर सिलेंडर पहुंचाने वाले छोटे लाल की पहचान सभी वर्ग के लोगों से है. महिलाएं हो या पुरुष सभी इन्हें सिर्फ इसलिए जानते हैं, क्योंकि ये एक फोन कॉल मात्र से दूसरों के घरों का चूल्हा फिर से जला देते हैं.

ऐसे करते हैं प्रचार
अपने काम के साथ-साथ छोटे लाल समाजसेवा का काम भी करते रहे हैं. इस बार छोटे लाल फिर से लोकसभा चुनावों में खड़े हो रहे हैं. इसके लिए उन्होंने प्रचार-प्रसार करना भी शुरु कर दिया है. हालांकि, छोटे लाल गैस सिलेंडर बांटते फिर रहे हैं. वहीं, लोगों से मिलते हुए, वो प्रचार कार्य भी करते हैं.

छोटे लाल के वादे
छोटे लाल अपने प्रचार प्रसार में लोगों से यही कहते हैं कि अगर वो जीतते हैं तो किशनगंज में विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के नए आयाम देंगे. जूट मिल खोलेंगे. उनका कहना है कि इरादा मजबूत है. सांसद जरूर बनेंगे और लोगों की सेवा करेंगे.

विधानसभा चुनाव भी लड़े हैं
छोटेलाल ने बताया की 2000 मे पहली बार उन्हें विधान सभा चुनाव लड़ने की इच्छा हुयी. तब से अब तक सभी विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ते आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2000, 2005, 2010 और 2015 में भी उन्होंने चुनावों में अपने हाथ अजमाएं थे.

Intro:किशनगंजःगैस वेंडर छोटेलाल अबतक तीन बार लड़ चुके है लोकसभा चुनाव,इस बार भी चुनाव मैदान में किस्मत अजमा रहे हैं।छोटेलाल 2004,2009,2014 मे भी किशनगंज लोकसभा क्षेत्रों से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना किस्मत अजमा चूके है।2014 लोकसभा चुनाव में करीब 11हजार400 वोट भी इनके पक्ष मे पड़े थे।छोटेलाल पेशे से गैस वेंडर है व ठेले चलाकर गैस सिलेंडर लोगों के घर पहुचाते है।छोटेलाल घर घर गैस सिलेंडर पहुचाने के कारन इनकी पहचान सभी वर्गों के लोगों से है।खासकर अल्पसंख्यक महिलाएं छोटेलाल को काफी मानते हैं।कारन गैस खतम होते ही छोटेलाल को एक फोन पर ही घर मे गैस सिलेंडर पहुंचा देते हैं।साथ ही ये समाजसेवा का भी काम करता हैं।प्राधानमंत्री के उज्जवला योजना के तहत हजारों गरीब परिवारों के घर मे छोटेलाल के कारन चुल्हा जल रहा है।लोगों के किसी भी परेशानी मे छोटेलाल उनके दरवाजे पर हाजरी लगा देते हैं।जिससे गरीब जनताओ मे काफी अच्छी पकड़ है।


Body:गैस वेंडर छोटेलाल चुनाव प्रचार प्रसार भी शूरू कर दिया है।हालांकि आज भी छोटेलाल शहर के विभिन्न गलीयों मे गैस बाटते नजर आये और इसी दौरान लोगों से मिल कर अपना चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं।लोगों को चुनाव में उनके पक्ष मे मतदान करने का अपिल कर रहे हैं।लोगों को कह रहे हैं यदि वह जीत गये तो किशनगंज मे विकास, युवाओं को रोजगार व जूटमिल खोलेंगे।उनका कहना इरादा मजबूत है,सांसद जरूर बनगे और लोगों का सेवा करंगे। छोटेलाल ने बताया की 2000 मे पहली बार उन्हें विधान सभा चुनाव लड़ने की इच्छा हुयी तबसे अबतक सभी विधानसभा व लोकसभा चुनाव लड़ते आरहे है।विधानसभा चुनाव भी 2000,2005,2010 व 2015 मे लड़ चुके है। लेकिन छोटेलाल महतों कभी भी वार्ड काउंसिलर का चुनाव नहीं लड़ते हैं।कहते है इरादा यदि बड़ा हो तो कामयाबी कदम चुमते है।इसी कारण हर समय सपने बड़े देखते हैं। छोटेलाल को उम्मीद है लोग उन्हें मानते हैं इस बार जरूर सांसद बनेगा।वहीं बताते हैं देश के प्राधानमंत्री जब चाय बेचने वाले हो सकते हैं तो चाय पिने वाला गैस वेंडर क्यूँ नहीं बन सकते।


Conclusion:छोटेलाल चुनाव में प्रचार प्रसार भी खूद साइकिल चलाकर लोगों के बीच जाकर करते है।उनके चुनाव निशाना जो भी होता है साइकिल मे लगाकर गांव गांव घुमते है व बिना लाउडस्पीकर के ही अपना प्रचार करते हैं। प्रचार प्रसार के खर्चे के बारे पुछने पर बताया की लोग उन्हें मदद करते हैं।उसी पैसे से चुनाव लड़ते हैं। छोटेलाल के घर मे उनकी माँ,पत्नी व बच्चे भी चुनाव प्रचार में मदद करते है। उनके माँ को आसा है उनका लाल एक दिन जरूर किशनगंज का सांसद बनेगा और किशनगंज का तरक्की करेगा। छोटेलाल के बारे स्थानीय लोग भी कहते हैं छोटेलाल एक सीधा साधा इंसान हैं चुनाव जीते तो विकास भी करेगा।इस बार बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव के मैदान निरस्त कर देगा। वहीं छोटेलाल गैस बाटने के बाद लोगों के बीच मे घुमते है।पहले रिक्शाचालक थे फिर बाद में घर घर गैस पहुचाने का काम करने लगे। वहीं किशनगंज मे चुनाव आते ही चौक चोराहे पर छोटेलाल का चर्चा जोरों पर चलता हे।वहीं इसे धरती पकड़ के नाम से भी लोग जानते हैं। चुनाव के दौरान छोटेलाल अपने साथ अंगरक्षक भी प्रशासन से लेते हैं जो कई चुनाव में देखने को मिला है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.