ETV Bharat / state

जल प्रलय: सरकार से नाखुश बाढ़ पीड़ित पलायन को मजबूर, हालत बद से बदतर - किशनगंज

किशन ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी सड़क के उपर आ गया है. ऐसी ही स्थिति जिले के कई जगहों पर देखने को मिल रही है. जिससे यातायात ठप पड़ गया है. ऐसे में लोग जीवन बचाने के लिए बच्चों, मवेशियों समेत गांव से पलायन कर रहे हैं.

बाढ़
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 5:12 PM IST

किशनगंज: जिले में कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन बाधित है. साथ ही नेपाल के कई इलाकों में हो रही बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. जिले में बहने वाली महानंदा, मेची, कन्काई सहित सभी नदियां ऊफान पर हैं. महानंदा नदी तो खतरे का निशान भी पार कर चुकी है. लोगों में चीख-पुकार मची हुई है.

इस प्राकृतिक आपदा से किशनगंज के कोचाधामन, दिघलबैंक और बहादुरगंज प्रखंड के कई पंचायत काफी प्रभावित हैं. किशनगंज और कोचाधामन के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से राहत कैंप शुरू किए गये हैं.

kishanganj
पलायन कर रहे लोग

यातायत ठप
किशन ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी सड़क के उपर आ गया है. ऐसी ही स्थिति जिले के कई जगहों पर देखने को मिल रही है. जिससे यातायात ठप पड़ गया है. ऐसे में लोग जीवन बचाने के लिए बच्चों, मवेशियों समेत गांव से पलायन कर रहे हैं.

kishanganj
भयानक बाढ़

सरकार के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश
किशनगढ़ प्रखंड के गाछपड़ा, टेनगरमारी, महीनगांव, दौला, पिछला और चकला पंचायत के हालात बद से बदतर हैं. जिससे लोग मजबूरन घर छोड़ रहे हैं. वहीं, हफ्तों बाद भी राहत सामग्री नहीं मिलने से उनमें आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

सरकार तैयार है- बीडीओ
इस पूरे हालत पर किशनगंज के बीडीओ मिनाज अख्तर का कहना है कि सरकारी ने पूरी तैयारी कर रखी है. टीम लगातार निगरानी कर रही है. बाढ़ पीड़ितों के रहने के लिए स्कूल में व्यवस्था की गई है. वहां उनके खाने का भी पूरा इंजताम है.

किशनगंज: जिले में कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन बाधित है. साथ ही नेपाल के कई इलाकों में हो रही बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. जिले में बहने वाली महानंदा, मेची, कन्काई सहित सभी नदियां ऊफान पर हैं. महानंदा नदी तो खतरे का निशान भी पार कर चुकी है. लोगों में चीख-पुकार मची हुई है.

इस प्राकृतिक आपदा से किशनगंज के कोचाधामन, दिघलबैंक और बहादुरगंज प्रखंड के कई पंचायत काफी प्रभावित हैं. किशनगंज और कोचाधामन के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से राहत कैंप शुरू किए गये हैं.

kishanganj
पलायन कर रहे लोग

यातायत ठप
किशन ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी सड़क के उपर आ गया है. ऐसी ही स्थिति जिले के कई जगहों पर देखने को मिल रही है. जिससे यातायात ठप पड़ गया है. ऐसे में लोग जीवन बचाने के लिए बच्चों, मवेशियों समेत गांव से पलायन कर रहे हैं.

kishanganj
भयानक बाढ़

सरकार के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश
किशनगढ़ प्रखंड के गाछपड़ा, टेनगरमारी, महीनगांव, दौला, पिछला और चकला पंचायत के हालात बद से बदतर हैं. जिससे लोग मजबूरन घर छोड़ रहे हैं. वहीं, हफ्तों बाद भी राहत सामग्री नहीं मिलने से उनमें आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

सरकार तैयार है- बीडीओ
इस पूरे हालत पर किशनगंज के बीडीओ मिनाज अख्तर का कहना है कि सरकारी ने पूरी तैयारी कर रखी है. टीम लगातार निगरानी कर रही है. बाढ़ पीड़ितों के रहने के लिए स्कूल में व्यवस्था की गई है. वहां उनके खाने का भी पूरा इंजताम है.

Intro:किशनगंज:- किशनगंज नेपाल के कई इलाको में कई दिनों से हो रही बारिश के बाद जीने में बहने वाली महानंदा,मेची,कन्काई सहित सभी नदिया उफान पर है,महानंदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।


Body:किशनगंज:-किशनगंज नेपाल के कई इलाको में कई दिनों से हो रही बारिश के बाद जीने में बहने वाली महानंदा,मेची,कन्काई सहित सभी नदिया उफान पर है,महानंदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। जिले के किशनगंज के कोचाधामन,दिघलबैंक और बहादुरगंज प्रखंड के कई पंचायत बाद से प्रभावित हैं।
किशनगंज और कोचाधामन के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राहत कैंप शुरू कर दिया गया है। किशन ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर बाद का पानी सड़क के उपर आ गया है, और ऐसी ही स्थिति जिले के कई जगह पर देखने को मिली।
जिससे यातायात ठप पड़ गया है, और कई गांवों के घर में अंदर तक पानी घुस गया है लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने लगे हैं।
किशनगढ़ प्रखंड के गाछपड़ा, टेनगरमारी,महीनगांव,दौला,पिछला,और चकला पंचायत के हालात बद से बदतर जिससे लोग लोग अपने घर छोड़ कर अपने बच्चों मवेशियों और जरुरत के सम्मान के साथ सुरक्षित स्थान पर पलायन कर रहे हैं।
वही राहत सामग्री नही मिलने से लोग आक्रोश मे दिख रहे हैं।


Conclusion:वही इस पूरे हालत पर किशनगंज के बीडीओ मिनाज अख्तर का कहना है की हमने पूरी तरह से त्यारि कर रखी है,जिन जगहो पर बाढ का पानी ज्यादा है उन जगहो पर हम पूरी निगरानी कर रहे है,उन्होने कहा की बाढ पीड़ितो के लिए स्कुलो मे रहने और खाने की बेवस्था की गई है।
किशनगंज बीडीओ ने बाढ पीड़ितो के आरोप का खण्डन करते हुए कहा की अभी तक ग्रामीण अपने घरो से निकलकर आए ही नही है,अगर वो लोग आते है तो उनके लिये पूरी त्यारि कर ली गई है।और डीएम सिर ने भी सभी स्कुलो को चिट्ठी दे दी है की जिस स्कूल पे भी बाढ पीड़ित आते है तो उनके लिए खाने की बेवस्था की जाए।

बाइट-ग्रामीण
बाइट-बीडीओ,किशनगंज (मिनाज अख्तर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.