ETV Bharat / state

किशनगंज में पुलिस पर पथराव, एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल - ईटीवी बिहार

किशनगंज पुलिस लाइन स्थित मतगणना केंद्र पर बुधवार को जमकर बवाल हुआ. भीड़ को हटाने के दौरान लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी. इस दौरान एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गये. पढ़ें पूरी खबर.

किशनगंज
किशनगंज
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 12:05 PM IST

किशनगंजः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 9वें चरण की मतगणना बुधवार को पूरी हो गई. किशनगंज जिलें में पुलिस लाइन बाजार समिति परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया था. मतगणना में गड़बड़ी की अफवाह पर उग्र भीड़ उग्र हो गई. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पत्थर और बोतलों से हमला कर दिया. इस दौरान लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. रोड़ेबाजी में एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल (6 Policemen Injured) हो गये हैं.

इन्हें भी पढ़ें- बगहा: नशे की हालत में पंचायत सचिव गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी का भी आरोप

मिली जानकारी के अनुसार पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों के प्रत्याशी और समर्थक सुबह 8 बजे से पहले ही मतदान केंद्र के बाहर पहुंच गए थे. इसी बीच मतगणना का परिणाम भी आने लगा. परिणाम आते ही समर्थक एक दूसरे को बधाई दे रहे थे. इस दौरान मतगणना केंद्र के बाहर अप्रत्याशित भीड़ जुट गई. साथ ही मतगणना में गड़बड़ी की अफवाह भी बीच-बीच में उड़ती रही. इसी बीच लोगों ने मतगणना केंद्र रोड़ेबाजी कर दी.

एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल

किशनगंज कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि कर कहा कि अचानक भीड़ बढ़ गयी थी. चुनाव परिणाम आने से कुछ उम्मीदवार और उनके समर्थक नाखुश थे. इस कारण लोगों ने पत्थरबाजी की. इस दौरान बोतलों से भी प्रहार किया गया. इसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से हल्के बल का प्रयोग किया गया है.

इन्हें भी पढ़ेंः बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों में दिलचस्पी, लेकिन सिंगल विंडो सिस्टम सबसे बड़ी बाधा

एसपी ने आगे कहा कि स्थिति नियंत्रित कर लिया गया है. उपद्रव करने वालों की पहचान कर उस पर कार्रवाई की जा रही है. घटना के दौरान उन्हें, उनके अंगरक्षक और सरकारी वाहन चालक को भी चोटें लगी है..घायल होने वालों में पुलिस कर्मी भोला शर्मा,अमन कुमार और कमलेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एसपी कुमार आशीष इलाज करा चुके हैं. इसके अलावा अन्य को मामूली चोटें हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

किशनगंजः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 9वें चरण की मतगणना बुधवार को पूरी हो गई. किशनगंज जिलें में पुलिस लाइन बाजार समिति परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया था. मतगणना में गड़बड़ी की अफवाह पर उग्र भीड़ उग्र हो गई. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पत्थर और बोतलों से हमला कर दिया. इस दौरान लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. रोड़ेबाजी में एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल (6 Policemen Injured) हो गये हैं.

इन्हें भी पढ़ें- बगहा: नशे की हालत में पंचायत सचिव गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी का भी आरोप

मिली जानकारी के अनुसार पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों के प्रत्याशी और समर्थक सुबह 8 बजे से पहले ही मतदान केंद्र के बाहर पहुंच गए थे. इसी बीच मतगणना का परिणाम भी आने लगा. परिणाम आते ही समर्थक एक दूसरे को बधाई दे रहे थे. इस दौरान मतगणना केंद्र के बाहर अप्रत्याशित भीड़ जुट गई. साथ ही मतगणना में गड़बड़ी की अफवाह भी बीच-बीच में उड़ती रही. इसी बीच लोगों ने मतगणना केंद्र रोड़ेबाजी कर दी.

एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल

किशनगंज कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि कर कहा कि अचानक भीड़ बढ़ गयी थी. चुनाव परिणाम आने से कुछ उम्मीदवार और उनके समर्थक नाखुश थे. इस कारण लोगों ने पत्थरबाजी की. इस दौरान बोतलों से भी प्रहार किया गया. इसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से हल्के बल का प्रयोग किया गया है.

इन्हें भी पढ़ेंः बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों में दिलचस्पी, लेकिन सिंगल विंडो सिस्टम सबसे बड़ी बाधा

एसपी ने आगे कहा कि स्थिति नियंत्रित कर लिया गया है. उपद्रव करने वालों की पहचान कर उस पर कार्रवाई की जा रही है. घटना के दौरान उन्हें, उनके अंगरक्षक और सरकारी वाहन चालक को भी चोटें लगी है..घायल होने वालों में पुलिस कर्मी भोला शर्मा,अमन कुमार और कमलेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एसपी कुमार आशीष इलाज करा चुके हैं. इसके अलावा अन्य को मामूली चोटें हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.