ETV Bharat / state

किशनगंज: DM ने मजदूरों के रोजगार को लेकर की समीक्षा बैठक

किशनगंज में डीएम की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराए गए रोजगार को लेकर समीक्षा बैठक की गई.

kishanganj
kishanganj
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 8:38 PM IST

किशनगंज: शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराए गए रोजगार के संबंध में समीक्षा की बैठक की गई. समीक्षा के क्रम में सभी लाइन डिपार्टमेंट को निर्देश दिया गया कि उद्योग विभाग के पोर्टल पर रजिस्टर्ड प्रवासी मजदूरों को उनके कौशल के अनुरूप कार्य उपलब्ध कराया जाए. साथ ही प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को बैठक आयोजित कर रोजगार की उपलब्धता की समीक्षा करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया.

वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा
जीएमडीसी को निर्देशित किया गया कि ऐसे प्रवासी मजदूर, जिनका रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर नहीं हुआ है. उनका अविलंब रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें. बैठक में उपस्थित अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि वैसे प्रवासी मजदूर, जो लोन के लिए इच्छुक हैं, उन्हें अविलंब शिशु मुद्रा लोन उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके बाद जल जीवन हरियाली अंतर्गत पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा की गई.

लक्ष्य के अनुरूप पौधों की उपलब्धता
इस मामले में संबंधित विभाग और वन प्रमंडल किशनगंज जिला कृषि पदाधिकारी जिला, जिला मत्स्य पदाधिकारी, परियोजना प्रबंधक जीविका और सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को लक्ष्य के अनुरूप पौधों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया गया. साथ ही पौधों की उत्तर जीविका के संबंध में विमर्श किया गया. इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप पौधों की उपलब्धता संबंधित लाइन डिपार्टमेंट को कराना सुनिश्चित करें.

kishanganj
बैठक में मौजूद अधिकारी

रोजगार की संख्या की समीक्षा
समीक्षा के क्रम में रोजगार उपलब्ध कराने वाले लाइन डिपार्टमेंट और कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल वरीय परियोजना, अभियंता पुल निर्माण विभाग से प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराए गए रोजगार की संख्या की समीक्षा की गई.

किशनगंज: शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराए गए रोजगार के संबंध में समीक्षा की बैठक की गई. समीक्षा के क्रम में सभी लाइन डिपार्टमेंट को निर्देश दिया गया कि उद्योग विभाग के पोर्टल पर रजिस्टर्ड प्रवासी मजदूरों को उनके कौशल के अनुरूप कार्य उपलब्ध कराया जाए. साथ ही प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को बैठक आयोजित कर रोजगार की उपलब्धता की समीक्षा करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया.

वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा
जीएमडीसी को निर्देशित किया गया कि ऐसे प्रवासी मजदूर, जिनका रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर नहीं हुआ है. उनका अविलंब रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें. बैठक में उपस्थित अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि वैसे प्रवासी मजदूर, जो लोन के लिए इच्छुक हैं, उन्हें अविलंब शिशु मुद्रा लोन उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके बाद जल जीवन हरियाली अंतर्गत पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा की गई.

लक्ष्य के अनुरूप पौधों की उपलब्धता
इस मामले में संबंधित विभाग और वन प्रमंडल किशनगंज जिला कृषि पदाधिकारी जिला, जिला मत्स्य पदाधिकारी, परियोजना प्रबंधक जीविका और सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को लक्ष्य के अनुरूप पौधों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया गया. साथ ही पौधों की उत्तर जीविका के संबंध में विमर्श किया गया. इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप पौधों की उपलब्धता संबंधित लाइन डिपार्टमेंट को कराना सुनिश्चित करें.

kishanganj
बैठक में मौजूद अधिकारी

रोजगार की संख्या की समीक्षा
समीक्षा के क्रम में रोजगार उपलब्ध कराने वाले लाइन डिपार्टमेंट और कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल वरीय परियोजना, अभियंता पुल निर्माण विभाग से प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराए गए रोजगार की संख्या की समीक्षा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.