ETV Bharat / state

किशनगंज: डीएम ने क्वारेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, श्रमिकों के बीच बांटा जॉब कार्ड

डीएम ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी पोखर और तालाबों को जीर्णोद्धार किया जाएगा. ताकि सभी को रोजगार मिल सके. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटटोली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 67 कामगारों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया.

author img

By

Published : May 19, 2020, 8:13 PM IST

kishanganj
kishanganj

किशनगंज: मंगलवार को जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने दिघल बैंक प्रखंड के क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने इन केंद्रों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों का हालचाल जाना और उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. डीएम ने श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया.

जानकारी के अनुसार डीएम ने मध्य विद्यालय भाटटोली, सुशीला हरि इंटर कॉलेज तुलसिया, आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया, हाई स्कूल तुलसिया और कन्या उच्च विद्यालय तुलसिया में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. डीएम ने इन केंद्रों में रह रहे लोगों को कहा कि आप सभी देश के अलग अलग राज्यों से काम छोड़ आये हैं. इसके लिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी श्रमिक गांव में रहकर अपने हुनर से रोजगार विकसित कर सकतें है. डीएम ने कहा कि आप अपनी दक्षता की पूरी जानकारी दें. उसी के अनुसार सभी को काम दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

श्रमिकों को जॉब कार्ड देते डीएम
श्रमिकों को जॉब कार्ड देते डीएम

67 कामगारों को मिला मनरेगा जॉब कार्ड
डीएम ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी पोखर और तालाबों को जीर्णोद्धार किया जाएगा. ताकि सभी को रोजगार मिल सके. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटटोली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 67 कामगारों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया. डीएम ने सभी कामगारों को जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

'श्रमिकों की समस्याओं का रखे ख्याल'
उन्होंने कहा कि सभी प्रवासी श्रमिकों को जॉब कार्ड निर्गत किया जाएगा. साथ ही सभी को डीबीटी के माध्यम से एक हजार रुपए की सहयोग राशि दी जाएगी. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को श्रमिको से आधार कार्ड नम्बर लेने का आदेश दिया. वहीं डीएम ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में श्रमिकों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसका ख्याल रखा जाए. साथ ही कामगारों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.

किशनगंज: मंगलवार को जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने दिघल बैंक प्रखंड के क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने इन केंद्रों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों का हालचाल जाना और उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. डीएम ने श्रमिकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया.

जानकारी के अनुसार डीएम ने मध्य विद्यालय भाटटोली, सुशीला हरि इंटर कॉलेज तुलसिया, आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया, हाई स्कूल तुलसिया और कन्या उच्च विद्यालय तुलसिया में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. डीएम ने इन केंद्रों में रह रहे लोगों को कहा कि आप सभी देश के अलग अलग राज्यों से काम छोड़ आये हैं. इसके लिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी श्रमिक गांव में रहकर अपने हुनर से रोजगार विकसित कर सकतें है. डीएम ने कहा कि आप अपनी दक्षता की पूरी जानकारी दें. उसी के अनुसार सभी को काम दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

श्रमिकों को जॉब कार्ड देते डीएम
श्रमिकों को जॉब कार्ड देते डीएम

67 कामगारों को मिला मनरेगा जॉब कार्ड
डीएम ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी पोखर और तालाबों को जीर्णोद्धार किया जाएगा. ताकि सभी को रोजगार मिल सके. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटटोली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 67 कामगारों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया. डीएम ने सभी कामगारों को जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

'श्रमिकों की समस्याओं का रखे ख्याल'
उन्होंने कहा कि सभी प्रवासी श्रमिकों को जॉब कार्ड निर्गत किया जाएगा. साथ ही सभी को डीबीटी के माध्यम से एक हजार रुपए की सहयोग राशि दी जाएगी. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को श्रमिको से आधार कार्ड नम्बर लेने का आदेश दिया. वहीं डीएम ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में श्रमिकों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसका ख्याल रखा जाए. साथ ही कामगारों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.