किशनगंज: जिले के कजरा मनी में गुरुवार को युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली गयी. टाउन थाना क्षेत्र के कजलामनी आदिवासी टोला वार्ड नंबर 19 स्थित लीची बागान के समीप झाड़ियों से एक युवक का शव नग्न अवस्था में बरामद किया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गुरुवार को कजरा मनी इलाके में झाड़ियों से एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. शव की पहचान पानीबाग निवासी इस्लाम के पुत्र मन्नान के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना अध्यक्ष श्याम किशोर यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजन को इसकी सूचना भी दे दी है. टाउन थानाधयक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. बहुत जल्द मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.