किशनगंज: गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित डे-मार्केट के पास से रेलवे कॉलोनी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. 42 वर्षीय व्यक्ति मधेपुरा से आया था. जांच के बाद उसे आईसोलेट कर दिया गया है. किशनगंज के सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है.
मधेपुरा से आया था किशनगंज
बता दें सदर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी मे 42 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है. जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले संक्रमित व्यक्ति मधेपुरा से आया था.
सिविल सर्जन ने की पुष्टि
किशनगंज आने के बाद जांच के लिए उसे सदर अस्पताल में भेजा गया था. गुरुवार को रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की. बता दें अभी तक किशनगंज ऑरेंज जोन में शामिल था.