किशनगंज: जिले में बिहार कांग्रेस वर्चुअल क्रांति महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित वर्चुअल रैली में दिल्ली से बिहार प्रभारी अजय कपूर, स्क्रीन कमिटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, अमृता धवन, सलमान खुर्शीद और वीरेंदर सिंह राठौर ने सभा को संबोधित किया.
महागठबंधन की बनेगी सरकार
बिहार प्रदेश सदाकत आश्रम से बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, वरीय कांग्रेस नेता तारिक अनवर और कैसर अली खान ने भी सम्मलेन को संबोधित किया. मिली जानकारी के अनुसार वर्चुअल रैली में संकल्प लिया गया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकना है. आने वाले समय में बिहार में मजबूत महागठबंधन की सरकार बनानी है.
सभी मोर्चों में विफल
रैली में नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार सभी मोर्चों में विफल रही है और केंद्र सरकार भी कोरोना के मामले में विफल रही है. देश की अर्थव्यवस्था गिर रही है और महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
वर्चुअल रैली में किशनगंज कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी, कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम, पूर्व विधायक जाहिदुर रहमान, नगर अध्यक्ष अरुण कुमार साहा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.