किशनगंजः बिहार के किशनगंज में बीएसएफ जवान पर हमला (BSF jawan attacked in Kishanganj) का मामला सामने आया है. जिसमें एक जवान गोली से जख्मी हो गया है. घटना जिले के भारत-बांग्लादेश बॉर्डर की है, जहां कफ सिरप के तस्करों ने बीएसएफ जवान पर हमला किया. इसके बाद बीएसएफ ने कार्रवाई कर कफ सिरफ के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. रविवार की भारत-बांग्लादेश सीमा पर किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 152 बटालियन बीएसएफ के बीओपी टीनगांव में कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ेंः Liquor Ban in Bihar: नवादा में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद , होली में थी खपाने की तैयारी
कफ सिरप का तस्करीः बॉर्डर पर बीएसएफ जवान ड्यूटी पर तैनात थे. देखा कि तीन से चार संदिग्ध अज्ञात लोग माथे पर कुछ सामान लेकर भारतीय सीमावर्ती गांव ग्वालिन से भारत-बांग्लादेश सीमा की ओर आ रहे थे. जैसे ही बीएसएफ के सीमा प्रहरियों ने उन्हें चुनौती दी तो उन्होंने माथे पर रखे सामान को गिरा दिया और आसपास के क्षेत्र के मक्का के खेत में भागने लगे. बीएसएफ के सीमा प्रहरियों ने तुरंत उनका पीछा किया. बीएसएफ जवान मुकेश चंद शर्मा ने एक बांग्लादेशी तस्कर को दबोच लिया.
बीएसएफ जवान घायलः बाकी तस्कर अंधेरे और मक्के का खेत का फायदा उठाकर फरार हो गया. पकड़े गए बांग्लादेशी तस्कर ने बीएसएफ के जवान मुकेश चंद शर्मा पर अपनी देसी पिस्तौल से एक राउंड फायरिंग कर दी. इसी दौरान जबावी कार्रवाई में बीएसएफ के एक अन्य जवान ने भी अपनी सर्विस रायफल से 01 राउंड हवा में फायर किया. गोली लगने से बीएसएफ के जवान मुकेश चंद शर्मा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बांग्लादेश कफ सिरप की मांगः गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि बांग्लादेश में फेंसेडिल की उच्च मांग के कारण तस्करी करता है. वह खेप लेकर बांग्लादेश की ओर जा रहा था, तभी अचानक बीएसएफ के सीमा प्रहरियों ने उन्हें देख लिया. पकड़े गए बांग्लादेशी तस्कर ने अपनी पहचान मो. सुमन (20 वर्ष), गांव-मरधर, थाना-हरिपुर, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश) के रूप में बताया है. कफ सिरप के 326 बोतलें, 1 पिस्तौल (काटा), 2 सिम के साथ 1 मोबाइल, 50 बांग्लादेश टका और 200 रुपये भारतीय मुद्रा बरामद किया गया है. पकड़ा गया बांग्लादेशी तस्कर को बरामद सामान समेत गोलपोखर पुलिस को सौंपा गया.