ETV Bharat / state

विपक्षी पर भड़के बीजेपी नेता, कहा- सियासत चमकाने के लिए आपदा की तलाश में रहते हैं

प्रवीण कुमार ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जहां एनडीए के एक-एक विधायक ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जबकि एक भी राजद या कांग्रेसी विधायकों ने एक पैसा भी नहीं दिया. बल्कि विधायक निधि से 50 लाख रूपये देने का विरोध कर अपनी संवेदनहीनता उजागर की.

ksiahnganj
ksiahnganj
author img

By

Published : May 5, 2020, 6:18 PM IST

अररिया: प्रवासी मजदूरों से ट्रेन का किराया वसूलने को लेकर सूबे में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि प्रवासी मजदूरों से घर-वापसी के लिए रेल किराया वसूलने का झूठा आरोप जितना तथ्यहीन और गुमराह करने वाला है, उतना ही कांग्रेस व राजद द्वारा मजदूरों की ‘मुफ्त' रेल यात्रा के किराए का भार वहन करने की बात करना भी बेतुका और हास्यास्पद है.

भाजपा नेता ने कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए पूछा कि विपक्षी दलों का कैसा चरित्र है? जांच-किट पर हल्ला, जमाती पर मौन, ताली-थाली का मजाक, कोरोना के कर्मवीरों पर हमले पर मौन, फंड देने से इन्कार, पीएमकेयर्स फण्ड पर सवाल, सेना द्वारा पुष्पवर्षा पर हल्ला, मजदूरों को घर जाने के लिए भड़काने में अव्वल विपक्षी दलों के नेता बताएं कि उन्होंने अब तक क्या किया? प्रवीण कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता अपनी सियासत चमकाने के लिए आपदा और विपदा की तलाश में रहते हैं.

'विपक्ष कर रहा राजनीति'
भाजपा नेता ने विपक्षी दलों की आलोचना करते कहा कि केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार लॉकडाउन में फंसे छात्रों और श्रमिकों को बिना किराया लिये सुरक्षित घर पहुंचाने में लगी है और जिन्हें मजदूरों के लिए कुछ नहीं करना है वो कभी दो हजार बसें भेजने के लिए उतावले दिखते हैं तो कभी 50 ट्रेनों का किराया भरने के लिए थैली दिखाने लगते हैं.

कांग्रेस-राजद पर हमला
प्रवीण कुमार ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जहां एनडीए के एक-एक विधायक ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जबकि एक भी राजद या कांग्रेसी विधायकों ने एक पैसा भी नहीं दिया. बल्कि विधायक निधि से 50 लाख रूपये देने का विरोध कर अपनी संवेदनहीनता उजागर की. भाजपा नेता ने कहा कि पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. ऐसे में उनकी कला प्रदर्शन के लिए ये उचित समय नहीं है.

अररिया: प्रवासी मजदूरों से ट्रेन का किराया वसूलने को लेकर सूबे में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि प्रवासी मजदूरों से घर-वापसी के लिए रेल किराया वसूलने का झूठा आरोप जितना तथ्यहीन और गुमराह करने वाला है, उतना ही कांग्रेस व राजद द्वारा मजदूरों की ‘मुफ्त' रेल यात्रा के किराए का भार वहन करने की बात करना भी बेतुका और हास्यास्पद है.

भाजपा नेता ने कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए पूछा कि विपक्षी दलों का कैसा चरित्र है? जांच-किट पर हल्ला, जमाती पर मौन, ताली-थाली का मजाक, कोरोना के कर्मवीरों पर हमले पर मौन, फंड देने से इन्कार, पीएमकेयर्स फण्ड पर सवाल, सेना द्वारा पुष्पवर्षा पर हल्ला, मजदूरों को घर जाने के लिए भड़काने में अव्वल विपक्षी दलों के नेता बताएं कि उन्होंने अब तक क्या किया? प्रवीण कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता अपनी सियासत चमकाने के लिए आपदा और विपदा की तलाश में रहते हैं.

'विपक्ष कर रहा राजनीति'
भाजपा नेता ने विपक्षी दलों की आलोचना करते कहा कि केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार लॉकडाउन में फंसे छात्रों और श्रमिकों को बिना किराया लिये सुरक्षित घर पहुंचाने में लगी है और जिन्हें मजदूरों के लिए कुछ नहीं करना है वो कभी दो हजार बसें भेजने के लिए उतावले दिखते हैं तो कभी 50 ट्रेनों का किराया भरने के लिए थैली दिखाने लगते हैं.

कांग्रेस-राजद पर हमला
प्रवीण कुमार ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जहां एनडीए के एक-एक विधायक ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जबकि एक भी राजद या कांग्रेसी विधायकों ने एक पैसा भी नहीं दिया. बल्कि विधायक निधि से 50 लाख रूपये देने का विरोध कर अपनी संवेदनहीनता उजागर की. भाजपा नेता ने कहा कि पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. ऐसे में उनकी कला प्रदर्शन के लिए ये उचित समय नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.