किशनगंज: प्रदेश की किशनगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव जारी है. इस बीच एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह पोलिंग बूथों पर जायजा लेने पहुंची. उन्होंने कहा कि आज उनकी परीक्षा की घड़ी है. उन्होंने अपनी ओर से सारी तैयारी अच्छे से की थी. अब फैसला जनता पर निर्भर है.
बीजेपी की उम्मीदवार स्वीटी सिंह ने कहा कि किशनगंज में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी है. जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी बरत रहा है. अभी तक कुछ अप्रिय होने की सूचना नहीं मिली है. सभी बूथों पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. अपनी जीत को लेकर उन्होंने कहा कि समय आने पर पता चल जाएगा.
किसके-किसके बीच है मुकाबला?
यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और एनडीए के बीच माना जा रहा है. कांग्रेस ने इस सीट से डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया है. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया है. एआईएमआईएम ने कमरुल हुदा को चुनावी दंगल में उतारकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है.