किशनगंज: उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. 21 अक्टूबर को किशनगंज विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. इस क्षेत्र से महागठबंधन और एनडीए का हमेशा आमना-सामना होता रहा है. लेकिन, इस बार ओवैसी की पार्टी 'एआईएमआईएम' ने भी इस विधान सभा सीट से अपना उम्मीदवार उतारने की पूरी तैयारी कर ली है.
पहले सिर्फ एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ते थे
ओवैसी की पार्टी 'एआईएमआईएम' बिहार में पहले सिर्फ एक किशनगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती थी. लेकिन, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अख्तरुल ईमाम ने बताया कि इस बार के उपचुनाव में बिहार की 3 विधानसभा और समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. तीन विधानसभा सीटों में एक किशनगंज, दूसरा नाथपुर विधानसभा और तीसरा दरौंदा सीट है. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों से लोगों की मांग है कि हमारी पार्टी यहां से चुनाव लड़े. यही वजह है कि पार्टी के आलाधिकारियों ने आगामी 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
![AIMIM will contest election on kishanganj seat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kis-01-aimim-pkg-7205155_24092019123153_2409f_1569308513_87.jpg)
'नीतीश कुमार ने जनता के भावनाओं से खिलवाड़ किया है'
अख्तरुल ईमाम ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2015 में यहां की जनता ने नीतीश कुमार को इसीलिए वोट किया था क्योंकि वे बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने चुनाव जीतने के बाद यहां की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है और उनके भरोसे को तोड़ा है. जिसका परिणाम इस बार के चुनाव में उन्हें मिल जाएगा.
युवा पीढ़ी बेरोजगारी की मार झेल रही है
इसके साथ ही उन्होंने गिरती अर्थव्यवस्था और शिक्षा पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सुशासन बाबू की सरकार ने जो भी वादा किया था, उनमें से उन्होंने एक भी पूरा नहीं किया. यहां की युवा पीढ़ी आज भी बेरोजगारी की मार झेल रही है. वहीं उन्होंने नीतीश कुमार के टोपी पहनने के बारे में कहा कि नीतीश कुमार मुस्लिमों के हितैषी हैं, इसलिए टोपी पहनते नहीं बल्कि वो हमें टोपी पहनाने का काम करते आ रहे हैं.