किशनगंज: जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. ताजा मामला मामला किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के सीमलबाड़ी गांव का है. जहां कुछ दोस्तों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई की. फिर तेज धारदार हथियार से घायल कर सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए. घटना शुक्रवार देर शाम की है.
बताया जाता है कि युवक के कुछ दोस्त उसे घुमाने के बहाने बाहर ले गये फिर जमकर पिटाई कर दी. पॉकेट में रखे 40 हजार रुपये भी लेकर चलते बने. युवक ने किसी तरह अपने भाई को फोन कर इस बात की सूचना दी. परिजनों ने गंभीर अवस्था में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
आपसी विवाद में जान से मारने की कोशिश
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक का कुछ दिनों से अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की शाम उन्होंने फोन कर युवक को बुलाया और जान से मारने की कोशिश की. मारपीट के बाद युवक बेहोश हो गया. बदमाशों को लगा की वो मर गया है जिसके बाद सभी उसे छोड़कर भाग गये. सभी अपराधी गांव के ही हैं.