किशनगंजः जिले में अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने मात्र 20 हजार रुपये में अपने सात माह के दुधमुंहे बच्चे को बेच डाला. गत शाम यह मामला उस वक्त सामने आया, जब बच्चे की मौसी उसे तलाश करने लगी. इस दौरान मौसी के हंगामा किये जाने पर नशेड़ी पिता के कारनामे का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें... विपक्षी विधायकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन
स्थानीय लोग बच्चे की तलाश में जुटे
हालांकि, मंगलवार शाम तक पीड़ित पक्ष के द्वारा मामले की शिकायत टाउन थाने में नहीं की गई थी. लेकिन स्थानीय लोग निजी प्रयास कर बच्चे की तलाश में जुट गए. स्थानीय लोगों की एक टीम बच्चे की तलाश में बंगाल के सिलीगुड़ी रवाना हो गई है.
ये भी पढ़ें... CAG ने 2018-19 के अपनी रिपोर्ट में कई तरह के वित्तीय अनियमितता का किया खुलासा
क्या था मामला?
जानकारी के अनुसार, शहर के खगड़ा मेला मठ निवासी जलाल और उसकी पत्नी खुशबू कचड़ा बीन कर अपना और अपने चार बच्चों का भरण-पोषण करते थे. खगड़ा मेला माठ में प्लास्टिक से बना उसका छोटा सा आशियाना है. लेकिन, इस बीच जलाल को स्मैक सेवन की बुरी लत लग गई. वह अपने कमाई का अधिकांश हिस्सा अपने शौक की पूर्ति के पीछे खर्च कर देता था. जिससे उसकी आर्थिक स्थिति बुरी तरह से चरमरा गई. इस बीच माछमारा निवासी एक युवक उसके घर आने जाने लगा. युवक ने जलाल को मोटी रकम दिलाने का झांसा देकर सात माह के बेटे को बेचने के लिए राजी कर लिया.
काफी कोशिशों के बाद हुआ मामले का खुलासा
रविवार शाम युवक बच्चे को लेने के लिए एक महिला के साथ जलाल के घर पहुंचा. उसे 20 हजार रुपये देकर बच्चे को ले जाने लगा. लेकिन आस पड़ोस के लोगों को बच्चा बेचे जाने की खबर मिलते ही वे विरोध करने लगे. नतीजतन युवक को वापस लौट जाना पड़ा. लेकिन सोमवार की सुबह वे बच्चे को लेकर फरार हो गये और सिलीगुड़ी निवासी निःसंतान दंपती को बच्चा सोंप दिया. सोमवार दोपहर बच्चे की मौसी जब जलाल के घर पहुंची तो मामले का खुलासा हो गया.