किशनगंजः उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की रात शराब के खिलाफ छापेमारी कर 68 लोगों को गिरफ्तार (60 Drunk And 8 Smugglers Arrested In Kishanganj) किया है. जिसमें 60 शराबी व 8 तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार गया है. विशेष अभियान के तहत बुधवार की रात को उत्पाद विभाग टीम ने जिले के अलग-अलग स्थानों में शराब पीने वालों व बेचने वालों के विरुद्ध छापेमारी की. वही एक स्कॉर्पियो और एक कार के साथ एक बाइक को जब्त किया गया है. अभियान में इंस्पेक्टर ताहिर अंसारी, अवर निरीक्षक विष्णु देव यादव, विकास कुमार सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ेंः उत्पाद विभाग की कार्रवाई: शराब बरामदगी में मुजफ्फरपुर तो गिरफ्तारी में पटना जिला टॉप पर
चेक पोस्ट पर चेकिंगः उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर बिहार-बंगाल सीमाओं के फरिंगोला चेक पोस्ट, रामपुर चेक पोस्ट, मस्तान चौक, चारघरिया व गलगलिया चेक पोस्ट पर जांच की गई. जिसमें कुल 68 लोगों को पकड़ा गया. शहर के फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने कार से एक बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. मामले में मधुबनी निवासी हरीश चंद्र कामत और इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. एक स्कॉर्पियो से शराब के साथ बंगाल के कूचबिहार निवासी संजीत कुमार सुत्रधर के साथ साथ बारपेटा असम निवासी फुजेंगसर बारो, पंकज कुमार सरकार, श्यामल विश्वास और संजीत राय तालुकदार को गिरफ्तार किया गया.
बंगाल से शराब पीकर आ रहे थेः बताया जा रहा है कि सभी बंगाल से शराब (Liquor Smuggling In Kishanganj) पीकर शहर में वापस लौट रहे थे. अलग अलग चेक पोस्ट पर बंगाल से आने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई. जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होते ही इन्हें पकड़ लिया गया. सभी को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जिसमें शराब के साथ पकड़े गए युवकों को जेल भेज दिया गया.
"बंगाल से शराब पीकर शहर में प्रवेश करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में सेंट्रल टीम भी साथ रहती है. सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद सभी को जेल भेज दिय गया है." -तारिक महमूद, उत्पाद अधीक्षक, किशनगंज