किशनगंज: जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पांच महीने के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. इसके बाद मृत बच्चे के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. वहीं, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है.
मामला शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उदय शंकर प्रसाद के क्लिनिक का है. परिजनों ने बताया कि बच्चा सर्दी- जुकाम से पीड़ित था. इसके इलाज के लिए डॉक्टर के पास आए थे. यहां डॉक्टर ने बच्चे को बिना देखे और जांच के ही दवा लिख दी. दवा खिलाने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई. इसके बाद डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन दिया. इससे बच्चा सुस्त हो गया. डॉक्टर ने बच्चे को रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: ऊर्जा में निजीकरण के प्रस्ताव को बिहार ने किया खारिज, केंद्र ने किया था ऑफर
जांच में जुटी पुलिस
बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. इसके बाद डॉक्टर और कर्मी अस्पताल से फरार हो गए. वहीं, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई.