खगड़िया: जिले के गंगौर ओपी के लाभ गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक अनियंत्रित बस ने एक वृद्ध महिला को कुचल दिया. इस हादसे में 65 वर्षीय वृद्धा उम्दा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना सड़क पार करने के दौरान हुई है.
वृद्ध महिला की मौत
जिले में एक बस ने वृद्ध महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस खगड़िया से बेगूसराय के बखरी जा रही थी. उसी दौरान सड़क पार कर रही वृद्ध महिला बस की चपेट में आ गई.
मुआवजे को लेकर सड़क जाम
इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने लाभ गांव के पास सड़क जाम कर दिया. जिससे खगड़िया-बखरी सड़क मार्ग पर वाहनों का कतार लग गया. हालांकि मौके पर पहुंची गंगौर थाना पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम हटवाया. इस घटना के बाद परिजन मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस घटना में पुलिस ने बस के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक वृद्ध महिला रामनगर की रहने वाली थी.