खगड़िया: खगड़िया नगर थाना इलाके के धोबिया मुहल्ले (woman commits suicide in Dhobia Mohalla Khagaria ) में तीन बच्चों की मां ने मंगलवार को दोपहर बाद घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक लगी तो वहां काफी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद महिला के पति और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के धोबिया मोहल्ला वार्ड 19 (Dhobia Mohalla Ward 19) की है. महिला की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर निवासी संजय ठाकुर की 25 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है.
पढ़ें: पूर्णिया: पत्नी के सामने पड़ोसी के अपशब्द कहकर चिढ़ाने पर युवक ने की आत्महत्या
तीन बच्चों की मां ने की आत्महत्या: तीन बच्चों की मां के फांसी लगाकर जान देने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. किसी को इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा है. अबोध बच्चे अपनी मां के उठने का इंतजार करते रहे. इन मासूमों को क्या पता कि अब इनकी मां कभी लौटकर नहीं आएगी.घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है. महिला के तीन अबोध बच्चे हैं. महिला का पति किराए का मकान लेकर यहां रहता था. और सोने चांदी की दुकान का कारीगर है. पति के अनुसार ननद और उसके पति से कुछ दिनों पहले महिला की नोकझोंक हुई थी. जिस घटना को लेकर वो पति से भी नाराज बताई जा रही थी.
पढ़ें: बक्सर में RPF ने बचायी महिला और मासूम की जान, शराबी पति से परेशान होकर कर रही थी आत्महत्या की कोशिश
पति और ननद से चल रहा था विवाद: फिलहाल नगर थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में भी जुटी है. मृतक के पति ने बताया कि वो सोने चांदी की दुकान का कारीगर है. किसी तरह यहां रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. पति ने बताया कि उसकी पत्नी और उसकी बहन जो खगड़िया शहर के विद्याधर में रही है, उससे मनमुटाव हुआ था. इसी बात को लेकर वह अक्सर झगड़ा भी करती थी.
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: मामले में नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि घटना का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही बताया का सकता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी पुलिस आत्महत्या के एंगल से जांच में जुटी है. बहरहाल मां की मौत से तीनों बच्चे काफी सदमे में हैं. वही पति ये कह कर रो रहा है कि वो तीनो बच्चों का कैसे देखरेख कर पायेगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP