खगड़िया: बिहार के खगड़िया में वीआईपी के जिला उपाध्यक्ष रणवीर सहनी की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शुक्रवार को खगड़िया के भदास गांव पहुंचे. अपराधियों द्वारा मारे गए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रणवीर सहनी के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया. उन्होंने खगड़िया के पुलिस अधीक्षक से बात कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें : Chapra Mob Lynching: मुकेश सहनी की अपील- 'शांति और सद्भाव बनाए छपरा की जनता'
खगड़िया में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है: पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुकेस सहनी ने कहा कि दुख के इस घड़ी में वीआईपी परिवार पीड़ित परिजनों के साथ है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था कमजोर हुआ है तभी तो आपराधिक घटनाएं बढ़ी है. उन्होंने कहा कि खगड़िया छोटा जिला है. जब यह जिला भी नहीं संभल रहा है तो स्थिति समझी जा सकती है. सहनी ने साफ लहजे में कहा कि खगड़िया में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. एक ही दिन में दो लोगों की हत्या हो जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारी भी सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं.
अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने सरकार और अधिकारी को गंभीर होने की नसीहत देते हुए कहा कि अपराधियों को सजा दिलाई जाए. उन्होंने मृतक रणवीर सहनी को पार्टी और परिवार का सदस्य बताते हुए कहा कि प्रशासन इस मामले में अपराधियों को जल्द सजा दिलाए. मुकेश सहनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अपराधी की गिरफ्तारी नहीं की गई तो पार्टी धरना, प्रदर्शन कर प्रशासन पर दबाव बनाएगी. इस मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक से भी पार्टी के लोग मिलेंगे.