खगड़िया: जिले के गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. लोगों का आक्रोश देख ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सहित स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल छोड़कर भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ेंः रूपेश हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, पूर्वांचल से जुड़ रहे तार!
घर में बेहोश हो गई थी महिला
महिला गोगरी के वार्ड नंबर-7 निवासी बेचन ठाकुर की 35 वर्षीया पत्नी बेला देवी बताई जा रही है. वह घर पर अचानक बेहोश हो गई थी. उसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना टीकाकरण की तैयार पूरी, 'रामबाबू' को लगेगा पहला टीका
अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने महिला की मौत के लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि यहां दवा नहीं होने की वजह से इलाज में देरी हुई. जिससे महिला की मौत हो गई. मामले की सूचना पर गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल और डीएसपी पीके झा दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.