खगड़िया: मानसी थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की बात आ रही है, जिसमें दो एसआई मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. एक एसआई मानसी थाना का रॉबिन दास बताया जा रहा है, वहीं दूसरा बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाने का बताया जा रहा है.
2 बजे रात में पुलिस पर हमला
दरअसल, साहेबपुर कमाल थाने में एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए मानसी थाने की टीम पूर्वी ठाठा गांव आई हुई थी और मदद के रूप में मानसी थाने की टीम भी थी. पूर्वी ठाठा गांव से वापस आने के क्रम में रात के करीब 2 बजे NH 31 के ऊपर बख्तियारपुर गांव के समीप 4/5 की संख्या में अज्ञात लोग दिखाई दिए जिनसे पुलिस गाड़ी रोक कर पूछताछ करने लगी. तब ही अचानक अज्ञात लोगों में से एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली पुलिस की गाड़ी में लगी जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया और दो एसआई को चुभ गया.
भाग निकले अपराधी
साथ ही फायरिंग के बाद बारूद के छीटें भी पुलिस को लगे. अज्ञात बदमाश फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. दोनों घायल एसआई का देर रात खगड़िया सदर अस्पताल में इलाज हुआ. मामले में जिले के वरीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं और मामले को दबाने के प्रयास का आरोप लग रहा है.