खगड़िया: जिले के महेशखूट थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो किशोरी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दोनों बच्ची घर से कुछ दूरी पर स्थित दुकान से सामान खरीद कर वापस लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौत मौके पर ही हो गई.
यह भी पढ़ें - कैमूर में अलग-अलग सड़क हादसे में 3 घायल, 1 रेफर
बताया जाता है कि नवटोलिया गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही दो किशोरी को कुचल दिया. इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो का चालक वाहन सहित फरार हो गया.
यह भी पढ़ें - सारण: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. एनएच पर लोगों की भीड़ लग गई. आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर दिया और दोनों शवों को रखकर हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि प्रशासन पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दें और ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार करे.