खगड़िया: बिहार के खगड़िया में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (Three People Died at Road Accident In Khagaria) हो गई है. महेशखूंट थाना क्षेत्र के एनएच 31 (Accident On NH 31 In Khagaria) पर देर रात एक कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार जाकर पानी से भरे गड्ढे में जाकर गिर गई. जिससे कार पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों में एक उद्योग विभाग के प्रसार अधिकारी ओंकार भानु भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी
खगड़िया सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत: यह सड़क हादसा खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र का है. जहां एक अज्ञात वाहन ने बीते रात को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढें में जाकर गिर गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में कार से निकाला. जब तक उन्हें अस्पताल लेकर जाया जाता तब तक उन तीनों की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि कार में सवार तीन लोगों में एक जिले के उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद थे. उनके साथ गाड़ी में विभागीय कर्मी और कार का चालक मौजूद था.
महेशखूंट थानाध्यक्ष ने बताया: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे महेशखूंट थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों में उद्योग विभाग के प्रसार अधिकारी ओंकार भानु मौजूद थे. वहीं उनके साथ विभागीय कर्मचारी मृतक बिनोद साह और तीसरा ड्राइवर रंजीत था जो जहानाबाद जिले का निवासी है.
ये भी पढ़ेंः Accident Live Video : देखिए किस तरह तेज रफ्तार जान पर बान आती है