खगड़िया: बिहार के सरकारी स्कूल भवनों के हालत किसी से छिपा नहीं है. पुराना निर्माण और मेंटेनेंस के अभाव में कई स्कूलों के भवन जर्जर अवस्था में है. ऐसे में कई बार स्कूलों के जर्जर भवन के दीवार और छत गिरने की सूचना सामने आते रहती हैं. ताजा मामला खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड का है. जहां उच्च विद्यालय कन्हैयाचक में दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल, स्कूल के छत पर तीन छात्राएं खेल रही थी. इसी दौरान छज्जा टूटकर नीचे गिर पड़ा. छज्जा के साथ तीन छात्राएं भी छत से नीचे (Three Students Fall From School Roof) गिर गई. जिसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गई. फिलहाल घायल छात्राओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: छपरा: समय पर नहीं पहुंचे गुरुजी तो ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला
घायल तीनों छात्र अस्पताल में भर्ती: जानकारी के मुताबिक परबता प्रखंड के उच्च विद्यालय कन्हैयाचक में स्कूल के छत पर खेलने के दौरान छत का छज्जा टूट कर गिर गया. जिसके चपेट में तीन छात्राएं आ गई और छज्जे के साथ जमीन पर गिर गई. छत से छात्राओं के गिरने की सूचना मिलते ही स्कूल में हड़कंप मचा गया. आनन-फानन में तीनों घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. गनीमत यह रही कि तीनों छात्राओं की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि, हादसे में सभी गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं.
12 फीट की ऊंचाई से गिरी: घायल छात्राओं की पहचान काजल खातून, जुली खातून और खुशबु खातून के रूप में हुई है. छत से जमीन की ऊंचाई करीब 12 फीट बताई जा रही है. तीन नौंवी कक्षा की छात्रा हैं और इंदिरा नगर रुपौली की रहने वाली हैं. स्कूल के प्रिंसिपल के अनुसार तीन छत पर खेल रही थी. तीनों का भार छत का छज्जा सह नहीं पाया और टूट गया. उन्होंने बताया कि छात्रों को प्राथमिक इलाज के बाद खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी जाएगी.