खगड़िया: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम और खगड़िया पुलिस के सहयोग से 25 हजार के इनामी कुख्यात छबीला यादव को मानसी थाना इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि छबीला यादव गैंग के साथ रोहीयार दियारा में पुलिस की मुठभेड़ भी हुई.
ये भी पढ़ें- BIHAR CORONA LIVE UPDATE: लॉकडाउन का दिखने लगा असर, 24 घंटे में 61 की मौत
पैर में लगी गोली
मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने छबीला यादव, छोटू साव और रूपेश साहू को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की तरफ से की गई फायरिंग में गिरोह के एक सदस्य रूपेश साहू को पैर में गोली लगी है.
ये भी पढ़ें- रोजगार सृजन और कम्युनिटी किचन को लेकर CM की समीक्षा बैठक, कहा- जो काम मांगेगा उसे रोजगार देंगे
75 जिंदा गोली बरामद
एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार एक .306 बोर का सेमी ऑटोमेटिक रेगुलर राइफल बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक .315 बोर का रेगुलर राइफल बरामद किया गया है. एक देसी कट्टा और 75 जिंदा गोली बरामद किया गया है. इन सभी अपराध करने पर आर्म्स और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं.