खगड़िया: बिहार के खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर कुरान का पाठ किया गया. खगड़िया में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं ने कुरान पाठ कर, सीएम नीतीश के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
ये भी पढ़ें- बोले बीजेपी प्रवक्ता- 'नालंदा में जहरीली शराब ने ली लोगों की जान, सीएम की शराबबंदी हास्यास्पद'
खगड़िया जिला जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. शहाबुद्दीन के आवास पर कुरान का पाठ किया गया. कुरान पाठ में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल समेत कई जदयू नेता शामिल हुए. जामा मस्जिद के इमाम मो. मोजो इस्लाम एवं नाला रोड मस्जिद के इमाम मो. जावेद साहब, गौरा शक्ति मस्जिद के इमाम मो. आलमगीर, मौलाना तैयब साहब, कारी सरफराज साहब, सहति कई लोग शामिल हुए.
इन लोगों ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से बिहार की जनता की लगातार सेवा करते आ रहे हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है. बिहार ही नहीं बल्कि, पूरा देश नीतीश कुमार की सोच और कार्यों से प्रेरणा लेता रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य लाभ के लिए किए गए कुरान पाठ में दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसाई, आदि शामिल हुए. बहरहाल, नीतीश कुमार के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर यज्ञ, हवन और कुरान पाठ का जिले में कई स्थानों पर आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा मौका, BPSC ने सहायक स्वच्छता पदाधिकारी के पद के लिए मांगे आवेदन
ये भी पढ़ें- नालंदा में 6 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 की हालत गंभीर, परिजनों ने कहा- 'शराब पीने से गई जान'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP