ETV Bharat / state

PM मोदी बोले- मजदूर भाईयों से ही मिली 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' शुरू करने की प्रेरणा

पीएम मोदी ने आज 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत की. रोजगार की इस मेगा योजना की शुरुआत बिहार के खगड़िया जिले के तेलिहार पंचायत से की गई है.

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 2:39 PM IST

PM Modi
PM Modi

खगड़िया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण भारत में आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए आज 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत की है. कार्यक्रम का शुभारंभ खगड़िया तेलिहार के पंचायत से किया गया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद हैं. पीएम ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रिमोट का बटन दबाकर इस अभियान की शुरूआत की.

गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत बिहार के 32, उत्तर प्रदेश की 31, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22, ओडिशा के 4 और झारखंड के 3 जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों के प्रवासी मजदूरों को इस योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. केंद्र सरकार के अनुमान है कि इन जिलों में लगभग 67 लाख प्रवासी मजदूर आए हैं.

कार्यक्रम का LIVE अपडेट:

11:50 AM

  • लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है
  • यह अभियान प्रवासी मजदूरों और गांव के लोगों को समर्पित है
  • 6 राज्यों के 116 जिले में पूरे जोर शोर से चलाया जाएगा अभियान
  • मजदूरों के उनके गांव में काम ही मिलेगा काम
  • इस योजना में खर्च होंगे 50 हजार करोड़ रूपये
  • अब गांव को आगे बढ़ाया जाएगा, गांव का होगा विकास
  • अब मजदूर भाईयों ने शहर का विकास किया अब गांव का होगा विकास
  • पीएम ने कहा योजना को शुरू करने की प्रेणा श्रमिक भाईयों से ही मिली
  • लॉक डाउन के समय स्कूलों में पेंटिग करने वाले मजदूरों से मिली प्रेणा
  • गांव में ही 25 कार्य क्षेत्रों की गई है पहचान
    PM Modi
    समाज कल्याण विभाग ने जारी किया पत्र
  • अपने लोगों के बीच में काम करने का मिलेगा अवसर
  • हर गांव की जरूरत के हिसाब से कराया जाएगा काम
  • गांव को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा
  • अब गांव को ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट से जोड़ा जाएगा
  • गांव में शहरों से ज्यादा इंटरनेट यूज हो रहा है
  • हर क्षेत्र के मजदूरों को इस योजना के तहत काम का अवसर मिलेगा
  • गांव में मजदूरों के कौशल के हिसाब से मिलेगा काम
  • पीएम ने कहा कोरोना महामारी के समय गरीबों किसी से कर्ज नहीं लेने पड़ेंगे
  • देश के 80 करोड़ गरीबों को दिया गया है राशन
  • योजना के तहत जल जीवन मिशन, पंचायत भवन, सड़क, पक्के मकान का होगा निर्माण

11ः35AM

  • पीएम ने तिलहार के मुखिया से की बात
  • लॉकडाउन में किए गए काम की ली जानकारी
  • मुखिया ने बताया कि 475 लोग किया गया क्वारेंटाइन
  • पीएम मोदी ने की मुखिया की प्रशंसा
  • बाहर से आई स्मिता कुमारी से की बात
  • लॉकडाउन में बाहर से आने पर हुई दिक्कत के बारे में पूछा
  • मोदी ने गांव के कई प्रवासी मजदूर से की बात
  • मजदूरों को गरीब कल्याण रोजगार अभियान के बारे में बताया
  • पीएम ने कहा इस योजना में काम के लिए मजदूर कम पड़ जाएंगे
    जानकारी देते डीएम आलोक रंजन घोष

11:15 AM

सीएम नीतीश ने पीएम मोदी से कही ये बातें

  • 21 लाख लोगों को 1-1 हजार रुपये दिए गए
  • 15 हजार से ज्यादा ट्रेनें पहुंची पटना
  • मैंने खुद क्वारेंटाइन सेंटर पर VC से बात की
  • लोगों ने दुसरे राज्यों में कष्ट झेले
  • बिहार के लोग अब बाहर नहीं जाना चाहते
  • बिहार के लोगों को बिहार में मिले रोजगार
  • इस योजना से लोगों को मिलेगी राहत
  • 25 से ज्यादा लौटने वाले राज्यों को चुना गया
  • 25 तरह के काम का चयन
  • केंद्र की तरफ से दी जा रही राहत प्रशंसनीय
  • मैं नहीं चाहता बिहार के लोग बाहर जाएं
  • कोरोना वायरस कब तक रहेगा इसकी कोई सीमा नहीं
  • सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजना से लोगों को लाभ
  • 3 साल 24 हजार करोड़ खर्च कर रहे हैं
  • जीविका समूह के स्थापना से 41 हदजार परुवर को स्वयं सहायता सूमह से जोड़ा
  • पहले की योजना अच्छी नहीं थी, एनडीए ने वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर इसे शुरू किया
  • 9 लाख से ज्यादा लोग जुड़े
  • केंद्र की तरफ से 3करोड़ 43 का व्यय एक पंचायत में
  • इसी में राज्य सरकार की तरफ से 2 करोड़ की सहायता
  • जीएसटी और आयकर में छूट दे केंद्र सरकार
  • बिहार में उद्योग लगे यही मेरी ख्वाहिश है

क्या कहते हैं डीएम
डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि जिले के लिए ये बहुत ही गौरव की बात है कि देश के 116 जिला में खगड़िया को चुना गया है. जिलाअधिकारी ने बताया कि आने वाले समय मे इस योजना से प्रवासियों को रोजगार मिलने वाला है. ये योजना बहुत ही कल्यणकारी योजना है. उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. उसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.

खगड़िया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण भारत में आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए आज 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत की है. कार्यक्रम का शुभारंभ खगड़िया तेलिहार के पंचायत से किया गया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद हैं. पीएम ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रिमोट का बटन दबाकर इस अभियान की शुरूआत की.

गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत बिहार के 32, उत्तर प्रदेश की 31, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22, ओडिशा के 4 और झारखंड के 3 जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों के प्रवासी मजदूरों को इस योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. केंद्र सरकार के अनुमान है कि इन जिलों में लगभग 67 लाख प्रवासी मजदूर आए हैं.

कार्यक्रम का LIVE अपडेट:

11:50 AM

  • लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है
  • यह अभियान प्रवासी मजदूरों और गांव के लोगों को समर्पित है
  • 6 राज्यों के 116 जिले में पूरे जोर शोर से चलाया जाएगा अभियान
  • मजदूरों के उनके गांव में काम ही मिलेगा काम
  • इस योजना में खर्च होंगे 50 हजार करोड़ रूपये
  • अब गांव को आगे बढ़ाया जाएगा, गांव का होगा विकास
  • अब मजदूर भाईयों ने शहर का विकास किया अब गांव का होगा विकास
  • पीएम ने कहा योजना को शुरू करने की प्रेणा श्रमिक भाईयों से ही मिली
  • लॉक डाउन के समय स्कूलों में पेंटिग करने वाले मजदूरों से मिली प्रेणा
  • गांव में ही 25 कार्य क्षेत्रों की गई है पहचान
    PM Modi
    समाज कल्याण विभाग ने जारी किया पत्र
  • अपने लोगों के बीच में काम करने का मिलेगा अवसर
  • हर गांव की जरूरत के हिसाब से कराया जाएगा काम
  • गांव को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा
  • अब गांव को ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट से जोड़ा जाएगा
  • गांव में शहरों से ज्यादा इंटरनेट यूज हो रहा है
  • हर क्षेत्र के मजदूरों को इस योजना के तहत काम का अवसर मिलेगा
  • गांव में मजदूरों के कौशल के हिसाब से मिलेगा काम
  • पीएम ने कहा कोरोना महामारी के समय गरीबों किसी से कर्ज नहीं लेने पड़ेंगे
  • देश के 80 करोड़ गरीबों को दिया गया है राशन
  • योजना के तहत जल जीवन मिशन, पंचायत भवन, सड़क, पक्के मकान का होगा निर्माण

11ः35AM

  • पीएम ने तिलहार के मुखिया से की बात
  • लॉकडाउन में किए गए काम की ली जानकारी
  • मुखिया ने बताया कि 475 लोग किया गया क्वारेंटाइन
  • पीएम मोदी ने की मुखिया की प्रशंसा
  • बाहर से आई स्मिता कुमारी से की बात
  • लॉकडाउन में बाहर से आने पर हुई दिक्कत के बारे में पूछा
  • मोदी ने गांव के कई प्रवासी मजदूर से की बात
  • मजदूरों को गरीब कल्याण रोजगार अभियान के बारे में बताया
  • पीएम ने कहा इस योजना में काम के लिए मजदूर कम पड़ जाएंगे
    जानकारी देते डीएम आलोक रंजन घोष

11:15 AM

सीएम नीतीश ने पीएम मोदी से कही ये बातें

  • 21 लाख लोगों को 1-1 हजार रुपये दिए गए
  • 15 हजार से ज्यादा ट्रेनें पहुंची पटना
  • मैंने खुद क्वारेंटाइन सेंटर पर VC से बात की
  • लोगों ने दुसरे राज्यों में कष्ट झेले
  • बिहार के लोग अब बाहर नहीं जाना चाहते
  • बिहार के लोगों को बिहार में मिले रोजगार
  • इस योजना से लोगों को मिलेगी राहत
  • 25 से ज्यादा लौटने वाले राज्यों को चुना गया
  • 25 तरह के काम का चयन
  • केंद्र की तरफ से दी जा रही राहत प्रशंसनीय
  • मैं नहीं चाहता बिहार के लोग बाहर जाएं
  • कोरोना वायरस कब तक रहेगा इसकी कोई सीमा नहीं
  • सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजना से लोगों को लाभ
  • 3 साल 24 हजार करोड़ खर्च कर रहे हैं
  • जीविका समूह के स्थापना से 41 हदजार परुवर को स्वयं सहायता सूमह से जोड़ा
  • पहले की योजना अच्छी नहीं थी, एनडीए ने वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर इसे शुरू किया
  • 9 लाख से ज्यादा लोग जुड़े
  • केंद्र की तरफ से 3करोड़ 43 का व्यय एक पंचायत में
  • इसी में राज्य सरकार की तरफ से 2 करोड़ की सहायता
  • जीएसटी और आयकर में छूट दे केंद्र सरकार
  • बिहार में उद्योग लगे यही मेरी ख्वाहिश है

क्या कहते हैं डीएम
डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि जिले के लिए ये बहुत ही गौरव की बात है कि देश के 116 जिला में खगड़िया को चुना गया है. जिलाअधिकारी ने बताया कि आने वाले समय मे इस योजना से प्रवासियों को रोजगार मिलने वाला है. ये योजना बहुत ही कल्यणकारी योजना है. उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. उसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.

Last Updated : Jun 20, 2020, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.