ETV Bharat / state

खगड़िया: परबत्ता बाजार में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव

जिला प्रशासन ने एक बार फिर से सरकारी जमीन को मुक्त कराने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शरुआत कर दी है. इस कड़ी में जिले के गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर परबत्ता बाजार में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर अतिक्रमितों ने पत्थरबाजी की.

खगड़िया
खगड़िया में अतिक्रमण हटाओ अभियान
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 10:00 AM IST

खगड़िया: गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर परबत्ता बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान गुरुवार को अफरातफरी का माहौल बन गया. अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर विरोध के क्रम में पत्थरबाजी की गई.

सरकारी जमीन पर लोगों का है कब्जा
अतिक्रमण हटाओ अभियान तहत सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने केसर ए हिंद के नाम से जमीन से अवैध निर्माण हटाने का सिलसिला शुरु किया गया. लेकिन प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये सीमा को लेकर कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद अंचल के अमीन सहित कुछ प्राइवेट अमीनों के द्वारा पैमाइश की गई.

जेसीबी पर किया पथराव
वहीं, घंटों बाद आखिरकार सीमा का निर्धारण के बाद दो जेसीबी मशीनों के द्वारा अतिक्रमण हटाने का सिलसिला शुरू हुआ. इसी बीच प्रशासन को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. जेसीबी की मदद से निर्माण तोड़ने के क्रम में मशीन पर रोड़े भी बरसाए गए. जिससे कुछ वक्त के लिए वहां भगदड़ मच गई. घटना में जेसीबी चालक को हल्की चोटें आई हैं.

लोगों ने कहा, जमीन आवंटन के बाद बनाया है घर
भारत सरकार की भूमि पर दशकों से अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर रह रहे थे. जिसे खाली कराने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. वहीं, प्रशासन के ओर से जानकारी दी गई है कि शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा. वहीं, प्रशासनिक कार्रवाई पर सरकारी जमीन पर रह रहे लोगों का कहना है कि वह बाढ़ और कटाव पीड़ित हैं. उन्हें प्रशासनिक स्तर से जमीन आवंटन क पश्चात सरकारी अमीन से नजरी नक्शा और भूमि की पैमाइश के बाद घर बनाया है. ऐसे में अगर प्रशासन उनका घर तोड़ती है. तो वे एक बार फिर बेघर हो जाएंगे.

खगड़िया: गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर परबत्ता बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान गुरुवार को अफरातफरी का माहौल बन गया. अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर विरोध के क्रम में पत्थरबाजी की गई.

सरकारी जमीन पर लोगों का है कब्जा
अतिक्रमण हटाओ अभियान तहत सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने केसर ए हिंद के नाम से जमीन से अवैध निर्माण हटाने का सिलसिला शुरु किया गया. लेकिन प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये सीमा को लेकर कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद अंचल के अमीन सहित कुछ प्राइवेट अमीनों के द्वारा पैमाइश की गई.

जेसीबी पर किया पथराव
वहीं, घंटों बाद आखिरकार सीमा का निर्धारण के बाद दो जेसीबी मशीनों के द्वारा अतिक्रमण हटाने का सिलसिला शुरू हुआ. इसी बीच प्रशासन को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. जेसीबी की मदद से निर्माण तोड़ने के क्रम में मशीन पर रोड़े भी बरसाए गए. जिससे कुछ वक्त के लिए वहां भगदड़ मच गई. घटना में जेसीबी चालक को हल्की चोटें आई हैं.

लोगों ने कहा, जमीन आवंटन के बाद बनाया है घर
भारत सरकार की भूमि पर दशकों से अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर रह रहे थे. जिसे खाली कराने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. वहीं, प्रशासन के ओर से जानकारी दी गई है कि शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा. वहीं, प्रशासनिक कार्रवाई पर सरकारी जमीन पर रह रहे लोगों का कहना है कि वह बाढ़ और कटाव पीड़ित हैं. उन्हें प्रशासनिक स्तर से जमीन आवंटन क पश्चात सरकारी अमीन से नजरी नक्शा और भूमि की पैमाइश के बाद घर बनाया है. ऐसे में अगर प्रशासन उनका घर तोड़ती है. तो वे एक बार फिर बेघर हो जाएंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.