खगड़ियाः निजी विद्यालयों की ओर से लॉकडाउन अवधि की फीस को लेकर अभिभावकों के ऊपर बनाए जा रहे दबाव से ना सिर्फ अभिभावक ही आक्रोशित हैं. बल्कि अब इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन के साथ ही जन अधिकार पार्टी छात्र परिषद की ओर से भी अब इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया गया है.
लॉकडाउन अवधि की फीस देने का दबाव
निजी विद्यालयों की ओर से लगातार बच्चों के अभिभावकों पर लॉकडाउन अवधि की फीस देने का दबाव बनाया जा रहा है, जिसको लेकर अभिभावकों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां प्राइवेट स्कूल अभिभावक संघ के बैनर तले लॉकडाउन अवधि की फीस के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जन अधिकार छात्र परिषद की ओर से लगातार प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
प्रबंधक का पुतला दहन
छात्र नेताओं की ओर से आज भी शहर के एक निजी स्कूल के प्रबंधक का पुतला दहन किया गया. साथ ही छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि जिला प्रशासन ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो जन अधिकार छात्र परिषद की ओर से आंदोलन और उग्र रूप से किया जाएगा. उन्होंने कहा इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो लॉक डाउन अवधि के दौरान फीस मांगने वाले सभी विद्यालयों में तालाबंदी कर दी जाएगी.
फीस वापसी की मांग को लेकर आंदोलन और उग्र
बहरहाल जो भी हो जिस तरीके से निजी स्कूल फीस वापसी की मांग मानने से इंकार कर रहे हैं. वहीं अभिभावक एवं कई राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फीस वापसी की मांग को लेकर आंदोलन और उग्र होगा.