खगड़िया: बहन के घर जा रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या - खगड़िया में हत्या
चंदेश्वर बहन के घर जाने के लिए घर से निकला था, कोठिया गांव के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
खगड़िया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक चंदेश्वर गोस्वामी चौथम थाना क्षेत्र के धुतौली पंचायत के वार्ड नंबर 7 की पंच मंजू देवी का पति था. चंदेश्वर बहन के घर जाने के लिए घर से निकला था, कोठिया गांव के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई.
मृतक के परिजन स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह बहन के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन बहन के घर नहीं गया. वह तीन-चार जगह दूसरे लोगों से मिलने गया था. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. खगड़िया में बेखौफ अपराधियों ने एक के बाद एक हत्या की कई वारदात को अंजाम दिया है. पिछले आठ दिनों में हत्या की छह घटनाएं हुईं हैं.