खगड़िया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दावा करते हैं कि बिहार की सड़कें ऐसी बनवा दी गईं हैं कि प्रदेश के किसी भी जिले से 5 से 6 घंटे में राजधानी पटना पहुंचा जा सकता है. लेकिन खगड़िया से गुजरने वाला एनएच-31 पूरी तरह से टूट चुका है. ये हाइवे एक तरफ बेगूसराय होते हुए पटना और दूसरी तरफ बंगाल और असम जाता है.
सड़क पर लगता है डर
खगड़िया के ऑटो चालक लक्ष्मी पांडेय ने कहा कि सड़क पर चलते हुए हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने की वजह से अलग-बगल से निकलने वाली ट्रक लगती है जैसे बगल से मौत गुजर रही हो. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. फिर भी जिला प्रशासन या सरकार इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ेंः ये है 'सुशासन' वाला बिहार, यहां झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे
'सरकार है बेपरवाह'
लोगों की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी है. उनका कहना है कि यहां के एमपी और एमएलए भी इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं. युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने एनएस की हालत पर बिहार सरकार और जिला प्रसाशन पर निशाना साधते हुए कहा किसी को इसकी परवाह नहीं है.