ETV Bharat / state

खगड़ियाः NH-31 के गड्ढे से लगता है डर, आए दिन होती रहती हैं दुर्घटनाएं - खगड़िया में सड़क दुर्घटना

लोगों ने कहा कि सरकार और जिला प्रसाशन इसकी सुध नहीं लेता. साथ ही स्थानीय एमपी-एमएलए इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं.

खगड़िया
खगड़िया
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 5:08 PM IST

खगड़िया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दावा करते हैं कि बिहार की सड़कें ऐसी बनवा दी गईं हैं कि प्रदेश के किसी भी जिले से 5 से 6 घंटे में राजधानी पटना पहुंचा जा सकता है. लेकिन खगड़िया से गुजरने वाला एनएच-31 पूरी तरह से टूट चुका है. ये हाइवे एक तरफ बेगूसराय होते हुए पटना और दूसरी तरफ बंगाल और असम जाता है.

सड़क पर लगता है डर
खगड़िया के ऑटो चालक लक्ष्मी पांडेय ने कहा कि सड़क पर चलते हुए हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने की वजह से अलग-बगल से निकलने वाली ट्रक लगती है जैसे बगल से मौत गुजर रही हो. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. फिर भी जिला प्रशासन या सरकार इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः ये है 'सुशासन' वाला बिहार, यहां झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

'सरकार है बेपरवाह'
लोगों की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी है. उनका कहना है कि यहां के एमपी और एमएलए भी इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं. युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने एनएस की हालत पर बिहार सरकार और जिला प्रसाशन पर निशाना साधते हुए कहा किसी को इसकी परवाह नहीं है.

खगड़िया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दावा करते हैं कि बिहार की सड़कें ऐसी बनवा दी गईं हैं कि प्रदेश के किसी भी जिले से 5 से 6 घंटे में राजधानी पटना पहुंचा जा सकता है. लेकिन खगड़िया से गुजरने वाला एनएच-31 पूरी तरह से टूट चुका है. ये हाइवे एक तरफ बेगूसराय होते हुए पटना और दूसरी तरफ बंगाल और असम जाता है.

सड़क पर लगता है डर
खगड़िया के ऑटो चालक लक्ष्मी पांडेय ने कहा कि सड़क पर चलते हुए हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने की वजह से अलग-बगल से निकलने वाली ट्रक लगती है जैसे बगल से मौत गुजर रही हो. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. फिर भी जिला प्रशासन या सरकार इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः ये है 'सुशासन' वाला बिहार, यहां झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

'सरकार है बेपरवाह'
लोगों की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी है. उनका कहना है कि यहां के एमपी और एमएलए भी इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं. युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने एनएस की हालत पर बिहार सरकार और जिला प्रसाशन पर निशाना साधते हुए कहा किसी को इसकी परवाह नहीं है.

Intro:कोई भी जिला या राज्य को उसके भगौलिक,इतिहास या विकाश के वजह से उसकी पहचान बनाती है। अगर जिला में अच्छे महाविद्यालय हो अच्छी सड़के हो तो उस जिला की एक अलग पहचान बनती है। लेकिन खगड़िया की स्थिति बाकी जगहों से उलट है क्यों कि खगडिया से जो मुख्य हाइवे गुजरती है वो है एनएच् 31। ये हाइवे पटना ,बेगूसराय मुंगेर होते हुए खगडिय़ा जिला के मुख्य द्वार को छूती हुई बेंगाल और आशाम चली जाती है।


Body:कोई भी जिला या राज्य को उसके भगौलिक,इतिहास या विकाश के वजह से उसकी पहचान बनाती है। अगर जिला में अच्छे महाविद्यालय हो अच्छी सड़के हो तो उस जिला की एक अलग पहचान बनती है।
लेकिन खगड़िया की स्थिति बाकी जगहों से उलट है क्यों कि खगडिया से जो मुख्य हाइवे गुजरती है वो है एनएच् 31। ये हाइवे पटना ,बेगूसराय मुंगेर होते हुए खगडिय़ा जिला के मुख्य द्वार को छूती हुई बेंगाल और आशाम चली जाती है।

लेकिन इनसब बातों में जो मुख्य बात है वो ये है कि बेगूसराय जिला के बाद खगडिया जिला की शिमा की शुरुआत होती है और वंही शिमा से हाइवे की जर्जरता की भी शुरआत होती है जैसे जैसे आप खगड़िया जिला की तरफ बढ़ते आएंगे वैसे वैसे सड़क दुर्दशा आपको दिखते आएगी।
इस हाइवे पर खगड़िया बस स्टैंड भी है वंहा हालात ऐसे है जैसे समझ मे ही नही आता की गड्ढे में सड़क बनी हुई है या सड़क में गड्ढे है। मानो जिला प्रसाशन और अस्थनीय जनप्रतिनिधी चुपी साध कर बैठे हो कि खगड़िया के इस हाइवे पर एक बड़ी दुर्घटना हो उसके बाद इस सड़क के बारे में कोई समाधान निकला जाय।

vo1
इस हाइवे पर दिन रात गाड़ी चलाने वाले ड्रावर का कहना है कि सड़क की हालात ऐसी है कि हर दिन हर समय ऐसा डर लगता है मानिए आज कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाय।

vo 2 अस्थनीय एक युवक ने मुख्यमंत्री पर तंज कशते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री कहते है कि 3 घण्टे में बिहार कोई भी जिला से आप पटना पहुच सकते है क्यों कि बिहार सरकार ने सड़क पर विशेष ध्यान दिया है और अब सड़क उस लायक हो भी चुकी है लेकिन इस सड़क की हालात देखिए लगता है गढ़े में ही सड़क है

vo3 युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने भी बिहार सरकार और जिला प्रसाशन पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को इसकी परवाह नही की ये खगड़िया का मुख्य हाइवे है इसके हालात को ठीक किया जाय।
वंही जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि विभाग से बात हो चुकी है विभाग ने कहा है कि कोलकाता से अलकतरा मंगया गया है और एक सप्ताह के अंदर हाइवे को ठीक कर दिया जायगा


Conclusion:जिस तरीके से जिला प्रसाशन इस हाइवे पर आंख बंद की हुई है ये किसी बड़ी अनहोनी को दवात देने के बराबर है। Nh31 जो कि खगड़िया के लिए एक मात्र मत्त्वपूर्ण हाइवे है उसकी ऐसी दशा नही होनी चाहिए थी। जिला प्रसाशन को चाहिए कि जल्द से जल्द इस मामले को गम्भीरता से ले और सड़क का मरमत करवाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.