खगड़ियाः जिले में 13 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से मजदूरों को लाया गया था. जिसके बाद सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इनमें से महेशखुंट के शारदा गिरधारी कॉलेज में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे एक प्रवासी मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे थे सहरसा
गोगरी के रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक प्रवासी मजदूर अपनी पत्नी के साथ मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सहरसा पहुंचा था, जिसके बाद सहरसा से लाकर उनको महेशखुंट स्थित शारदा गिरधारी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
सांस फूलने की शिकायत
चिकित्सा प्रभारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक को पहले से शुगर की बीमारी थी और गुरुवार को सांस फूलने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी गई है.