ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024: जेल से बाहर आते ही बाहुबली रणवीर यादव का बड़ा ऐलान, कहा- 'पत्नी कृष्णा यादव लड़ेंगी चुनाव' - लोकसभा चुनाव 2024

लंबे समय तक जेल में रहने के कारण खगड़िया की सियासत में बाहुबली रणवीर यादव (Bahubali Ranveer Yadav) की पकड़ भले ही कमजोर हुई हो, लेकिन इतना तय है कि जेल से बाहर आने के बाद रणवीर यादव की धमक हर चुनाव परिणाम में साफ दिखेगी. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि आने वाला लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव खगड़िया की राजनीति का केंद्र रणवीर यादव ही होंगे. उन्होंने अपनी पत्नी कृष्णा यादव को एमपी चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 4:04 PM IST

रणवीर यादव का ऐलान, खगड़िया से एमपी चुनाव लड़ेंगी कृष्णा यादव

खगड़िया: बिहार के खगड़िया के पूर्व बाहुबली विधायक रणवीर यादव जमानत पर बाहर आते ही पुराने तेवर में नजर आए. रणवीर यादव ने वर्तमान सांसद को गैर जिम्मेदार बताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा यादव को मैदान में उतारने का ऐलान (krishna yadav will contest MP election) कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं खगड़िया के लिए समर्पित हूं. अब मैं जब यहां लौटा हूं तो लोगों में यह विश्वास बढ़ गया है कि अब खगड़िया में सब कुछ ठीक हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः रणवीर यादव : ऐसा बाहुबली जिसने नीतीश के सामने चलाई थी गोलियां, आज भाई को ढूंढ रही पुलिस

सांसद को दी चुनौतीः रणवीर यादव ने कहा कि चाचा स्वर्गीय रामशरण यादव खगड़िया के सांसद रहे हैं. मैं भी निर्दलीय चुनाव जीत कर विधायक बना था. बता दें कि रणवीर यादव की पहली पत्नी पूनम यादव जदयू से लगातार विधायक रही हैं, लेकिन विगत विधानसभा चुनाव में रणवीर यादव के जेल में होने के कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. रणवीर यादव की दूसरी पत्नी कृष्णा यादव खगड़िया जिला परिषद की वर्तमान अध्यक्ष हैं. रणवीर यादव ने बताया कि 2014 लोकसभा चुनाव में राजद के टिकट पर कृष्णा जी चुनाव लड़ी थी और मोदी के प्रचंड लहर में एनडीए के प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर से उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी.

मुंगेर कोर्ट ने दी थी आजीवन कारावास की सजाः गौरतलब है कि जिले के मानसी थाना में दर्ज मामले में मुंगेर न्यायालय प्रथम सत्र न्यायाधीश ने वर्ष 2016 में रणवीर यादव को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. बाद में मुंगेर कोर्ट के फैसले को पटना हाईकोर्ट में चुनौती गई थी और हाई कोर्ट ने उनके आजीवन कारावास की सजा को दस वर्ष की सजा में परिवर्तित कर दिया था. इसके बाद पूर्व विधायक ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी. बीते माह सर्वोच्च न्यायालय के तीन बेंच के खंडपीठ न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति अनसुद्दीन अनामुल्ला और अरविंद कुमार ने शेष मामले की सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी थी. इस बीच रणवीर यादव 26 दिसंबर 2016 से ही जेल में थे.

नीतीश कुमार की सुरक्षा के लिए हाथ में ले लिया था कारबाइनः रणवीर यादव खगड़िया के धुरंधर राजनीतिज्ञों में से एक हैं. क्योंकि रणवीर यादव की पहुंच नीतीश कुमार से लेकर लालू यादव तक सीधे तौर पर रही है. यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों के द्वारा विधानसभा और लोकसभा चुनाव में लगातार रणवीर यादव की पत्नियों को प्रत्याशी बनाया गया. वर्ष 2012 में रणवीर यादव तब सुर्खियों में आए थे जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खगड़िया में हमला हुआ था. हमलावरों को खदेड़ने और नीतीश कुमार को सुरक्षा देने के लिए रणवीर यादव कारबाइन लेकर सड़क पर डंडा भांजते नजर आए थे.

सीएम ने ठोकी थी पीठः वहीं हमले से डरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से साफ तौर पर कहा था कि आज अगर रणवीर यादव नहीं होते तो मैं मंच तक नहीं पहुंच पाता. जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए खगड़िया के वर्तमान सांसद पर गैर जिम्मेदारी का आरोप लगाते हुए चुनौती दी है कि वर्तमान सांसद कोई बड़ा काम गिना दे जो उसने खगड़िया के हिट के लिए किया हो.

" मैं खगड़िया के लिए समर्पित हूं. अब मैं जब यहां लौटा हूं तो लोगों में यह विश्वास बढ़ गया है कि अब खगड़िया में सब कुछ ठीक हो जाएगा.चाचा स्वर्गीय रामशरण यादव खगड़िया के सांसद रहे हैं. मैं भी निर्दलीय चुनाव जीत कर विधायक बना था. 2014 लोकसभा चुनाव में राजद के टिकट पर कृष्णा जी चुनाव लड़ी थी और मोदी के प्रचंड लहर में एनडीए के प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर से उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी" -रणवीर यादव, पूर्व बाहुबली विधायक

रणवीर यादव का ऐलान, खगड़िया से एमपी चुनाव लड़ेंगी कृष्णा यादव

खगड़िया: बिहार के खगड़िया के पूर्व बाहुबली विधायक रणवीर यादव जमानत पर बाहर आते ही पुराने तेवर में नजर आए. रणवीर यादव ने वर्तमान सांसद को गैर जिम्मेदार बताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा यादव को मैदान में उतारने का ऐलान (krishna yadav will contest MP election) कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं खगड़िया के लिए समर्पित हूं. अब मैं जब यहां लौटा हूं तो लोगों में यह विश्वास बढ़ गया है कि अब खगड़िया में सब कुछ ठीक हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः रणवीर यादव : ऐसा बाहुबली जिसने नीतीश के सामने चलाई थी गोलियां, आज भाई को ढूंढ रही पुलिस

सांसद को दी चुनौतीः रणवीर यादव ने कहा कि चाचा स्वर्गीय रामशरण यादव खगड़िया के सांसद रहे हैं. मैं भी निर्दलीय चुनाव जीत कर विधायक बना था. बता दें कि रणवीर यादव की पहली पत्नी पूनम यादव जदयू से लगातार विधायक रही हैं, लेकिन विगत विधानसभा चुनाव में रणवीर यादव के जेल में होने के कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. रणवीर यादव की दूसरी पत्नी कृष्णा यादव खगड़िया जिला परिषद की वर्तमान अध्यक्ष हैं. रणवीर यादव ने बताया कि 2014 लोकसभा चुनाव में राजद के टिकट पर कृष्णा जी चुनाव लड़ी थी और मोदी के प्रचंड लहर में एनडीए के प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर से उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी.

मुंगेर कोर्ट ने दी थी आजीवन कारावास की सजाः गौरतलब है कि जिले के मानसी थाना में दर्ज मामले में मुंगेर न्यायालय प्रथम सत्र न्यायाधीश ने वर्ष 2016 में रणवीर यादव को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. बाद में मुंगेर कोर्ट के फैसले को पटना हाईकोर्ट में चुनौती गई थी और हाई कोर्ट ने उनके आजीवन कारावास की सजा को दस वर्ष की सजा में परिवर्तित कर दिया था. इसके बाद पूर्व विधायक ने पटना हाईकोर्ट के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी. बीते माह सर्वोच्च न्यायालय के तीन बेंच के खंडपीठ न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति अनसुद्दीन अनामुल्ला और अरविंद कुमार ने शेष मामले की सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी थी. इस बीच रणवीर यादव 26 दिसंबर 2016 से ही जेल में थे.

नीतीश कुमार की सुरक्षा के लिए हाथ में ले लिया था कारबाइनः रणवीर यादव खगड़िया के धुरंधर राजनीतिज्ञों में से एक हैं. क्योंकि रणवीर यादव की पहुंच नीतीश कुमार से लेकर लालू यादव तक सीधे तौर पर रही है. यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों के द्वारा विधानसभा और लोकसभा चुनाव में लगातार रणवीर यादव की पत्नियों को प्रत्याशी बनाया गया. वर्ष 2012 में रणवीर यादव तब सुर्खियों में आए थे जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खगड़िया में हमला हुआ था. हमलावरों को खदेड़ने और नीतीश कुमार को सुरक्षा देने के लिए रणवीर यादव कारबाइन लेकर सड़क पर डंडा भांजते नजर आए थे.

सीएम ने ठोकी थी पीठः वहीं हमले से डरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से साफ तौर पर कहा था कि आज अगर रणवीर यादव नहीं होते तो मैं मंच तक नहीं पहुंच पाता. जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए खगड़िया के वर्तमान सांसद पर गैर जिम्मेदारी का आरोप लगाते हुए चुनौती दी है कि वर्तमान सांसद कोई बड़ा काम गिना दे जो उसने खगड़िया के हिट के लिए किया हो.

" मैं खगड़िया के लिए समर्पित हूं. अब मैं जब यहां लौटा हूं तो लोगों में यह विश्वास बढ़ गया है कि अब खगड़िया में सब कुछ ठीक हो जाएगा.चाचा स्वर्गीय रामशरण यादव खगड़िया के सांसद रहे हैं. मैं भी निर्दलीय चुनाव जीत कर विधायक बना था. 2014 लोकसभा चुनाव में राजद के टिकट पर कृष्णा जी चुनाव लड़ी थी और मोदी के प्रचंड लहर में एनडीए के प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर से उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी" -रणवीर यादव, पूर्व बाहुबली विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.