ETV Bharat / state

खगड़िया में डूबने से मासूम समेत तीन की मौत - डूबने से तीन की मौत

खगड़िया के गोगरी, चौथम और मानसी थाना क्षेत्र में डूबने (Drowning) से तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक मासूम, एक किशोर और युवक हैं.

thumbnail
thumbnail
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 1:54 AM IST

खगड़िया: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को 3 लोगों की डूबने से मौत (Death)हो गयी. ये घटनाएं (incident) गोगरी, चौथम और मानसी थाना इलाके में घटी हैं. घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

पहली घटना गोगरी थाना क्षेत्र की है. जहां पौरा निवासी विभाकर यादव (45) कोसी नदी पार कर अपने खेत जा रहे थे. नदी की तेज धार में पाव फिसलने से वह नदी में बह गये. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू की और काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बरामद किया.

यह भी पढ़ें- डूब रहा था शख्स, 'बाहुबली..' कह वीडियो बनाने में मशगूल रहे लोग, और वो आखिरी 9 सेकेंड...

दूसरी घटना मानसी थाना क्षेत्र में घटी जहां रोहियार पंचायत के बंगलिया गांव के शिवरौना बहियार निवासी विभीषण सिंह का डेढ़ वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार खेलते-खेलते कोसी नदी में चला गया. परिवार के लोग बच्चे को पानी से बाहर निकाले. लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- 'इकलौते बेटे की लाश को कहां ले जाते सर? बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसके घर पर जला दिया, हमको सिर्फ इंसाफ चाहिए'

तीसरी घटना चौथम थाना क्षेत्र पुरानी हरदिया निवासी स्वराज यादव का 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बाढ़ के पानी में भैस की पूछ पकड़कर पार कर रहा था. इस दौरान बीच धारा में भैस की पूछ हाथ से छूट गयी. जिससे उसकी मौत हो गई.

खगड़िया: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को 3 लोगों की डूबने से मौत (Death)हो गयी. ये घटनाएं (incident) गोगरी, चौथम और मानसी थाना इलाके में घटी हैं. घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

पहली घटना गोगरी थाना क्षेत्र की है. जहां पौरा निवासी विभाकर यादव (45) कोसी नदी पार कर अपने खेत जा रहे थे. नदी की तेज धार में पाव फिसलने से वह नदी में बह गये. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू की और काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बरामद किया.

यह भी पढ़ें- डूब रहा था शख्स, 'बाहुबली..' कह वीडियो बनाने में मशगूल रहे लोग, और वो आखिरी 9 सेकेंड...

दूसरी घटना मानसी थाना क्षेत्र में घटी जहां रोहियार पंचायत के बंगलिया गांव के शिवरौना बहियार निवासी विभीषण सिंह का डेढ़ वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार खेलते-खेलते कोसी नदी में चला गया. परिवार के लोग बच्चे को पानी से बाहर निकाले. लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- 'इकलौते बेटे की लाश को कहां ले जाते सर? बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसके घर पर जला दिया, हमको सिर्फ इंसाफ चाहिए'

तीसरी घटना चौथम थाना क्षेत्र पुरानी हरदिया निवासी स्वराज यादव का 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बाढ़ के पानी में भैस की पूछ पकड़कर पार कर रहा था. इस दौरान बीच धारा में भैस की पूछ हाथ से छूट गयी. जिससे उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.