खगड़िया: स्टेशन से महज कुछ दूरी पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन की चेन पुलिंग कर प्रवासी मजदूरों का उतरना आज भी जारी रहा. हालांकि स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की सजगता के कारण सभी प्रवासी मजदूरों को फिर उनको खगड़िया स्टेशन पर लगी ट्रेन से वापस भेज दिया गया.
सबसे बड़ी बात यह है कि जिस तरह से प्रवासी मजदूर ट्रेन से उतरकर पैदल रेलवे पटरी पर चलते हुए आगे बढ़ते हैं. ऐसे में किसी भी समय बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है. अभी कई ट्रेनें खगड़िया स्टेशन से थ्रुआउट गुजर रही हैं. ऐसे में जिस तरह से ये लोग पटरी पर चल रहे हैं बड़ी घटना घट सकती है.
हालाांकि इसको रोकने के लिए खगड़िया एसपी मीनू कुमारी ने रेल एसपी से भी बात की है. जिस तरह सरकार श्रमिकों को प्रदेश से लाने के लिये तत्पर है. ऐसे में प्रवासी श्रमिकों को भी जिला प्रशासन की मदद करनी चाहिए, चेन पुलिंग कर आउटर से ही भागदा कोरोना संक्रमण को बढ़ा सकता है.