खगड़िया: जिले के अलौली थाना अंतर्गत पिपरपती पिकेट पर तैनात हवलदार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. इस घटना से पुलिस प्रशासन चिंतित है. मृतक हवलदार का सैंपल लिया गया है.
बता दें कि, ड्यूटी पर तैनात हवलदार की अचानक से तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अलौली स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते मे ही हवलदार ने दम तोड़ दिया.
क्वारंटीन सेंटर पर भी किया था ड्यूटी
बताया जा रहा है कि हवलदार पिछले 4 अप्रैल को अपने गृह जिला मोतिहारी से खगड़िया आया था. हवलदार के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि लॉकडाउन में उसे क्वारंटीन सेंटर पर भी ड्यूटी में तैनात किया गया था. लेकिन किन कारणों से मौत हुई है, इस बात की पुष्टि अभी नही हो पाई है.
![havildar on duty died in suspicious condition in khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7586405_851_7586405_1591957674785.png)
रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
इसके अलावे अलौली अस्पताल प्रभारी डॉ. मुकेश ने बताया कि हवलदार ने अस्पताल आने के दौरान ही दम तोड़ दिया थी इसीलिए अभी कुछ बता पाना मुश्किल है. मृतक हवलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कोरोना जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.