ETV Bharat / state

खगड़िया: DSP ने की गुंडा पंजी की समीक्षा - अपराधियों से किया जवाब-तलब

इस सूची में जिनके भी नाम हैं और वो अगर अपराध करना छोड़ चुके हैं तो उनके नाम को इस सूची से हटा दिया गया है.

प्रमोद झा, डीएसपी
author img

By

Published : May 20, 2019, 5:40 PM IST

खगड़िया: बिहार के सभी थानों में गुंडा पंजी की समीक्षा की गई. इस समीक्षा के तहत गुंडा पंजी सूची में पाए जाने वाले अपराधियों को थाने में हाजिरी के लिए बुलाया गया. जिले के गोगरी थाने में गुंडा पंजी की समीक्षा डीएसपी ने की.

अपराधियों को मिला फायदा
इस समीक्षा के तहत जिन अपराधियों का नाम सूची में है. उसने थाने में आकर हाजिरी दी. शराब पीने, शराब बेचने और समाज में अशांति फैलाने वाले अपराधियों ने थाने में परेड की. साथ ही जो अपराध छोड़ चुके हैं उनके नाम इस सूची से हटाए गए.

गोगरी थाने में हुई गुंडा पंजी समीक्षा

अपराधियों से किया जवाब-तलब
डीएसपी प्रमोद झा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ये समीक्षा की गई है. वैसै अपराधी जो समाज में अशांति फैलाने का काम करते हैं. उन अपराधियों को बुलाकर पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि इस तरह की योजना समय-समय पर चलाने से अपराध को त्याग कर चुके अपराधियों को फायदा मिलता है. साीथ ही वे समाज के मुख्य धारा में मिलने की कोशिश करते हैं.

खगड़िया: बिहार के सभी थानों में गुंडा पंजी की समीक्षा की गई. इस समीक्षा के तहत गुंडा पंजी सूची में पाए जाने वाले अपराधियों को थाने में हाजिरी के लिए बुलाया गया. जिले के गोगरी थाने में गुंडा पंजी की समीक्षा डीएसपी ने की.

अपराधियों को मिला फायदा
इस समीक्षा के तहत जिन अपराधियों का नाम सूची में है. उसने थाने में आकर हाजिरी दी. शराब पीने, शराब बेचने और समाज में अशांति फैलाने वाले अपराधियों ने थाने में परेड की. साथ ही जो अपराध छोड़ चुके हैं उनके नाम इस सूची से हटाए गए.

गोगरी थाने में हुई गुंडा पंजी समीक्षा

अपराधियों से किया जवाब-तलब
डीएसपी प्रमोद झा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ये समीक्षा की गई है. वैसै अपराधी जो समाज में अशांति फैलाने का काम करते हैं. उन अपराधियों को बुलाकर पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि इस तरह की योजना समय-समय पर चलाने से अपराध को त्याग कर चुके अपराधियों को फायदा मिलता है. साीथ ही वे समाज के मुख्य धारा में मिलने की कोशिश करते हैं.

Intro:Anchar बिहार के सभी थानों में होता है एक गुण्डा पंजी जिसमे उस थाना क्षेत्र के उन अपराधियों का नाम होता है ।जिसने शराब पीने ,शराब बेचने,या समाज मे अशांति फैलाने जैसे अपराध को किया होता है ।वैसे अपराधियों का समय समय पर थानों में पैरेड कराया जाता है ।और उसकी समीक्षा कर जो इस तरह के अपराध से तौबा कर लिये होते है ।उसका नाम गुण्डा पंजी से विलोपन के लिए पुलिस अधीक्षक को लिखा जाता है ।इसी कड़ी में आज गोगरी थाना में गुण्डा पंजी का गोगरी एस डी पी ओ ने समीक्षा किया ।


Body:vo खगड़िया जिले के गोगरी थाने में गुण्डा पंजी की समीक्षा आज गोगरी डी एस पी प्रमोद कुमार झा ने किया ।डी एस पी ने गुण्डा पंजी में नाम वाले लोगो को थाने पर बुलाकर उसकी पहचान की ओर उससे पूछ ताछ किया गया ।और उसके बाद सभी का समीक्षा किया गया ।डी एस पी प्रमोद कुमार झा ने बताया कि पुलिस महानिर्देशक के निर्देश पर जिले के सभी थानों में गुण्डा पंजी की जा रही है ।और जो लोग अपने अपराध से तौबा कर लिये है ।और समाज मे अमन चैन से रह रहे है ।वैसे लोगो का नाम इस पंजी से वोलोपन के लिये पुलिस अधीक्षक को लिखा जाएगा ।
बाइट प्रमोद झा (डी एस पी गोगरी)


Conclusion:इस तरह की योजना समय समय पे चलाने से वैसे अपराधियो को लाभ मिलता है जो अपराध की दुनिया को छोड़ चुके होते है ।और समाज के मुख्य धारा में मिले होते है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.