खगड़िया: बिहार के सभी थानों में गुंडा पंजी की समीक्षा की गई. इस समीक्षा के तहत गुंडा पंजी सूची में पाए जाने वाले अपराधियों को थाने में हाजिरी के लिए बुलाया गया. जिले के गोगरी थाने में गुंडा पंजी की समीक्षा डीएसपी ने की.
अपराधियों को मिला फायदा
इस समीक्षा के तहत जिन अपराधियों का नाम सूची में है. उसने थाने में आकर हाजिरी दी. शराब पीने, शराब बेचने और समाज में अशांति फैलाने वाले अपराधियों ने थाने में परेड की. साथ ही जो अपराध छोड़ चुके हैं उनके नाम इस सूची से हटाए गए.
अपराधियों से किया जवाब-तलब
डीएसपी प्रमोद झा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ये समीक्षा की गई है. वैसै अपराधी जो समाज में अशांति फैलाने का काम करते हैं. उन अपराधियों को बुलाकर पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि इस तरह की योजना समय-समय पर चलाने से अपराध को त्याग कर चुके अपराधियों को फायदा मिलता है. साीथ ही वे समाज के मुख्य धारा में मिलने की कोशिश करते हैं.