ETV Bharat / state

Bihar Girl Matric Toper 2023: किसान से लेकर टेलर मास्टर की बेटियों का जलवा, टॉप टेन में हुईं शामिल - अमृता फोर्थ टॉपर

मैट्रिक का रिजल्ट आने से छात्रों में खुशी का माहौल है. इस बार टॉप टेन में बेटियों का जलवा है. टॉप टेन में खगड़िया से एक, बेतिया से एक, गोपालगंज से एक और बगहा से एक छात्राएं शामिल है. छात्राओं की सफलता से परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. किसान से लेकर टेलर मास्टर की बेटियों का जलवा रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 5:49 PM IST

खगड़िया की रहने वाली नेहा परवीन

पटना, खगड़ियाः मैट्रिक का रिजल्ट जारी (matric result 2023) चुका है. इस बार शेखपुरा का मोहम्मद रुमान बिहार टॉपर रहा. रुमान को 489 अंक आया है. इस बार टॉप टेन में बेटियों का जलवा रहा है. बिहार के बेतिया की रहने वाली भावना कुमारी थर्ड टॉपर रही, खगड़िया की रहने वाली नेहा परवीन फोर्थ टॉपर, गोपालगंज की अमृता फोर्थ टॉपर और बगहा की छात्रा प्रिया जायसवाल आठवां स्थान हासिल किया है. इस तरह से इस बार के रिजल्ट में बेटियों का भी जलवा रहा.

यह भी पढ़ेंः Bihar Matric Topper 2023: ऑनलाइन पढ़ाई कर फर्स्ट टॉपर बन गया रुमान, डिफेंस में जाकर देश सेवा का सपना

नेहा परवीनः खगड़िया की रहने वाली नेहा परवीन ने 483 अंक लाकर परिवार का मान बढ़ाया है. नेहा पूरे राज्य में चौथा टॉपर बनी है. नेहा गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ गांव की रहने वाली है. पिता शेख खलील पेशा से टेलर मास्टर है. चार भाई बहन में नेहा परवीन दूसरी बड़ी बेटी है. नेहा की सफलता से परिवार के लोगों में खुशी है. नेहा ने कहा कि वह पढ़ लिखकर आइएएस ऑफिसर बनना चाहती है.

"मेरी सफलता के पीछे मेरे परिवार का काफी सहयोग है. घर वाले बहुत सपोर्ट करते हैं. आगे जाकर आईएएस ऑफीसर बनना है. इसके लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं. मेहनत करने से जरूर सफलता मिलती है." -नेहा परवीन, टॉपर, खगड़िया

प्रिया जायसवाल आठवां टॉपर, 478 अंक, बगहा
प्रिया जायसवाल आठवां टॉपर, 478 अंक, बगहा

प्रिया जायसवालः बिहार के बगहा की रहने वाली प्रिया जायसवाल ने 478 अंक लाकर राज्य में आठवां स्थान हासिल किया है. थारूहट की राजधानी कहे जाने वाले आदिवासी बहुल इलाका हरनाटांड़ के धुमवाटांड की प्रिया के पिता संतोष जायसवाल किसान हैं और आटा चक्की भी चलाते हैं. प्रिया का सपना डॉक्टर बनना है. फिलहाल कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही है. ईटीवी भारत द्वारा टॉप टेन में आने की खबर मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्रिया हरनाटांड़ स्थित एस एस उच्च विद्यालय में पढ़ाई की है

अमृता कुमारीः बिहार के गोपालगंज की रहने वाली अमृता कुमारी 483 अंक लाकर राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है. प्रिया के पिता कटेया प्रखंड के अमेंया गांव निवासी अभय तिवारी पेशे से किसान और मां अनीता देवी गृहणी हैं. वहीं, कुचायकोट प्रखंड के बलीवन सागर गांव निवासी निक्की गुप्ता ने 477अंक प्राप्त कर 9वां स्थान पाकर सफलता पाई है. मांझा के छात्र संदीप ने 476अंक पाकर 10वां स्थान पाया है. अमृता ने बताया कि मैं फिलहाल एक कुशल सीए बनना चाहती हूं. इसके बाद आईएएस की तैयारी करूंगी.

अमृता कुमारी, चौथा टॉपर,  483 अंक, गोपालगंज
अमृता कुमारी, चौथा टॉपर, 483 अंक, गोपालगंज

भावना कुमारीः बिहार के बेतिया की रहने वाली भावना कुमारी ने 484 अंक लाकर राज्य में थर्ड टॉपर रही. भावना के पिता राकेश झा पेशे से किसान है और माता नीरु देवी गृहिणी है. भावना एक छोटे से गांव ओझवलिया की रहने वाली है. भावना कुमारी ने बताया कि वह आगे आईएएस अधिकारी बनना चाहती है. उसके लिए जीतोड़ प्रयास कर रही है.

भावना कुमारी थर्ड टॉपर, 484 अंक, बेतिया.
भावना कुमारी थर्ड टॉपर, 484 अंक, बेतिया.

खगड़िया की रहने वाली नेहा परवीन

पटना, खगड़ियाः मैट्रिक का रिजल्ट जारी (matric result 2023) चुका है. इस बार शेखपुरा का मोहम्मद रुमान बिहार टॉपर रहा. रुमान को 489 अंक आया है. इस बार टॉप टेन में बेटियों का जलवा रहा है. बिहार के बेतिया की रहने वाली भावना कुमारी थर्ड टॉपर रही, खगड़िया की रहने वाली नेहा परवीन फोर्थ टॉपर, गोपालगंज की अमृता फोर्थ टॉपर और बगहा की छात्रा प्रिया जायसवाल आठवां स्थान हासिल किया है. इस तरह से इस बार के रिजल्ट में बेटियों का भी जलवा रहा.

यह भी पढ़ेंः Bihar Matric Topper 2023: ऑनलाइन पढ़ाई कर फर्स्ट टॉपर बन गया रुमान, डिफेंस में जाकर देश सेवा का सपना

नेहा परवीनः खगड़िया की रहने वाली नेहा परवीन ने 483 अंक लाकर परिवार का मान बढ़ाया है. नेहा पूरे राज्य में चौथा टॉपर बनी है. नेहा गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ गांव की रहने वाली है. पिता शेख खलील पेशा से टेलर मास्टर है. चार भाई बहन में नेहा परवीन दूसरी बड़ी बेटी है. नेहा की सफलता से परिवार के लोगों में खुशी है. नेहा ने कहा कि वह पढ़ लिखकर आइएएस ऑफिसर बनना चाहती है.

"मेरी सफलता के पीछे मेरे परिवार का काफी सहयोग है. घर वाले बहुत सपोर्ट करते हैं. आगे जाकर आईएएस ऑफीसर बनना है. इसके लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं. मेहनत करने से जरूर सफलता मिलती है." -नेहा परवीन, टॉपर, खगड़िया

प्रिया जायसवाल आठवां टॉपर, 478 अंक, बगहा
प्रिया जायसवाल आठवां टॉपर, 478 अंक, बगहा

प्रिया जायसवालः बिहार के बगहा की रहने वाली प्रिया जायसवाल ने 478 अंक लाकर राज्य में आठवां स्थान हासिल किया है. थारूहट की राजधानी कहे जाने वाले आदिवासी बहुल इलाका हरनाटांड़ के धुमवाटांड की प्रिया के पिता संतोष जायसवाल किसान हैं और आटा चक्की भी चलाते हैं. प्रिया का सपना डॉक्टर बनना है. फिलहाल कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही है. ईटीवी भारत द्वारा टॉप टेन में आने की खबर मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्रिया हरनाटांड़ स्थित एस एस उच्च विद्यालय में पढ़ाई की है

अमृता कुमारीः बिहार के गोपालगंज की रहने वाली अमृता कुमारी 483 अंक लाकर राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है. प्रिया के पिता कटेया प्रखंड के अमेंया गांव निवासी अभय तिवारी पेशे से किसान और मां अनीता देवी गृहणी हैं. वहीं, कुचायकोट प्रखंड के बलीवन सागर गांव निवासी निक्की गुप्ता ने 477अंक प्राप्त कर 9वां स्थान पाकर सफलता पाई है. मांझा के छात्र संदीप ने 476अंक पाकर 10वां स्थान पाया है. अमृता ने बताया कि मैं फिलहाल एक कुशल सीए बनना चाहती हूं. इसके बाद आईएएस की तैयारी करूंगी.

अमृता कुमारी, चौथा टॉपर,  483 अंक, गोपालगंज
अमृता कुमारी, चौथा टॉपर, 483 अंक, गोपालगंज

भावना कुमारीः बिहार के बेतिया की रहने वाली भावना कुमारी ने 484 अंक लाकर राज्य में थर्ड टॉपर रही. भावना के पिता राकेश झा पेशे से किसान है और माता नीरु देवी गृहिणी है. भावना एक छोटे से गांव ओझवलिया की रहने वाली है. भावना कुमारी ने बताया कि वह आगे आईएएस अधिकारी बनना चाहती है. उसके लिए जीतोड़ प्रयास कर रही है.

भावना कुमारी थर्ड टॉपर, 484 अंक, बेतिया.
भावना कुमारी थर्ड टॉपर, 484 अंक, बेतिया.
Last Updated : Mar 31, 2023, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.