खगड़िया: जिले में प्रशासन की ओर से राहत शिविर नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ित आक्रोशित हैं. जिसके विरोध में बाढ़ पीड़ितों ने एनएच 31 जाम कर दिया. आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पीड़ितों ने कहा कि वे एक सप्ताह से परेशान हैं. लेकिन उन लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए कोई भी अधिकारी उन तक नहीं पहुंच रहा
![khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4614247_patnaa.jpg)
बाढ़ पीड़ितों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप
दरअसल पूरा मामला बाढ़ संबंधित राहत शिविर से जुड़ा है. रहीमपुर बाढ़ पीड़ितों ने जिला प्रसाशन और स्थानीय विधयाक पूनम यादव पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत शिविर के नाम पर अधिकारी लूट-खसोट कर रहे हैं. शिविर में सिर्फ एक समय का ही खाना दिया जा रहा है. साथ ही गांव में ना बिजली की सुविधा है ना ही सिर ढ़कने के लिए प्लास्टिक की शीट ही दी गई है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने कोई भी अधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से ग्रामीण आक्रोशित हैं.
बाढ़ पीड़ितों ने एनएच-31 किया जाम
बाढ़ पीड़ितों ने सरकार से प्लास्टिक शीट और बिजली की मांग की है. बाढ़ पीड़ितों के जाम से नेशनल हाइवे 31 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. लोगों ने बताया कि बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर गया है. भोजन के लिए रखे गए अनाज भी बाढ़ में बर्बाद हो गए है. ऐसे में उन लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पशुचारा की किल्लत से पशुओं को बचाना भी मुश्किल हो रहा है.