खगड़िया: जिले में गंगा और गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके चलते सदर प्रखंड की 22 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हो गई हैं. इसके लिए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. साथ ही डीएम ने बाढ़ प्रभावित प्रखंड के सीओ, बीडीओ, फ्लड कंट्रोल के अधिकारी को बांध पर नजर रखने का निर्देश दिया है.
प्रशासन ने किया हाई अर्लट
गोगरी के रामपुर पंचायत में चार हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है. लोगों को आवागमन से लेकर घर में पानी घुस जाने के कारण खाने-पीने और रहने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं जलस्तर में लगातार वृद्धि की वजह से लगातार नए इलाकों में बाढ़ का पानी घुसता जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
आधी पंचायत बाढ़ में डूबी
वहीं एनडीआरएफ की टीम लगातार बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर रही है. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि नाव की कमी के कारण सभी को मजबूरी में पानी से आना-जाना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि घर में पानी घुस जाने के कारण दूसरों के घरों में रहना पड़ रहा है. मुखिया कृष्णानंद यादव ने कहा कि आधी पंचायत बाढ़ में डूब गयी है. बाढ़ के चलते सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को हो रही है. उन्होंने कहा कि हम स्थानीय प्रशासन के संपर्क में बने हुए हैं.
डीएम ने जारी किया निर्देश
वहीं, खगड़िया के डीएम अनिरूद्ध कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. बाढ़ प्रभावित प्रखंड के सीओ, बीडीओ, फ्लड कंट्रोल के अधिकारी को बांध पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जहां बाध पर दबाव है. उसके लिए फ्लड कंट्रोल के अधिकारी फ्लड फाइटिंग का काम करने के लिए तैयार हैं.