खगड़िया: अपहृत मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी का शव बरामद हुआ है. आशंका है कि हत्या के बाद शव को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भदास के पास फेंक दिया गया. रविवार को मुफ्फसिल थाना के कोठियां ढाला के पास से अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया था.
इससे पहले जिला मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी काे खगड़िया-बखरी पथ के कोठिया ढाला के पास से रविवार की शाम अगवा (Kidnapping) कर लिया गया था. घटनास्थल से उनकी बाइक बरामद हुई थी. अपहरण की सूचना मिलने के बाद एसपी अमितेश कुमार के आदेश पर सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में अपहृत की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें : अपराधी बेलगाम: खगड़िया में अधेड़ की हत्या, मोतिहारी में दुकानदार को मारी गोली
सड़क पर लावारिश मिली थी बाइक
रविवार को कोठिया के पास खगड़िया-बखरी सड़क किनारे लावारिस हालत में बाइक होने की सूचना मिली थी. मुफस्सिल पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि बाइक मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी की है. इसके बाद पुलिस मामले के पड़ताल में जुट गई.
इस बात की जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो घर में कोहराम मच गया. अशोक की मां उमा देवी बदहवास होकर पहले नगर थाना गईं. उसके बाद मुफस्सिल थाना पहुंचीं. वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से उन्होंने बेटे को खोजने की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें : खगड़ियाः घर में होनेवाली थी बेटी की शादी, अपराधियों ने पिता को गोलियों से भूना
विरोधियों पर अपहरण का शक
अशोक सहनी की मां उमा देवी और पत्नी शिवानी देवी ने बताया कि जब से मंत्री पद पर जीते हैं, तब से वे अपने विरोधियों को खटक रहे थे. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था. वहीं, इसकी जानकारी होते ही मंत्री के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी.