खगड़िया: जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह पंचायत के सरपंच का तुगलकी फैसला सामने आया है. सरपंच ने प्रेम-प्रसंग में पकड़े गए एक व्यक्ति का बाल मुड़वा कर उसके मुंह पर कालिख पोत दी. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी.
सरपंच का तुगलकी फरमान
बताया जा रहा है कि आरोपी विजय कुमार अवैध प्रेम-प्रसंग के चक्कर में गलत नियत से एक घर में घुस रहा था. इसी क्रम में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और सरपंच के हवाले कर दिया. खीराडीह पंचायत ने आरोपी विजय कुमार पर तुगलकी फैसला सुनाते हुए आरोपी विजय कुमार का बाल मुड़वा दिया. साथ ही उसके चेहरे पर चूना और कालिख पुतवाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
आरोपी ने खुद को बताया बेगुनाह
आरोपी विजय का कहना है कि जो भी आरोप उसपर लगे हैं, वे बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि वह घर में दवा देने के लिए गया था. तभी लोगों ने उसे गलत समझकर उसकी पिटाई कर दी. आरोपी ने सरपंच के खिलाफ परबत्ता पुलिस थाना में शिकायत की.
सरपंच के खिलाफ FIR दर्ज
घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी विजय को ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाल कर थाना ले आयी. वहीं, परबत्ता थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सरपंच और दूसरे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं, जिस घर में आरोपी घुसने का प्रयास कर रहा था, उसके परिवार वालों से बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि कानून हाथ में उठाने का अधिकार किसी को नहीं है.