ETV Bharat / state

पानी की किल्लत: कागजों से बाहर नहीं आ रही योजनाएं, किसानों की बढ़ी परेशानी

जिले में कागज पर 180 नलकूप हैं. जिसमें करीब 144 नलकूप चालू हालत में हैं. लेकिन ये आंकड़ें नलकूप विभाग के कागजों में तो है लेकिन धरातल पर नहीं.

राजकीय नलकूप
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 1:01 PM IST

खगड़ियाः किसानों को सिंचाई के पानी की उपलब्धता के लिए सूबे की सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. जैसे राजकीय नलकूप योजना या हर खेत बिजली योजना. लेकिन सरकार चाहे लाख योजना बना ले, लेकिन तमाम योजनाओं का हाल एक जैसा ही है.

जिले में करीब 180 नलकूप बनकर तैयार हैं. लेकिन इन नलकूपों से किसानों को जितना लाभ मिलना चाहिए, वो नहीं मिल पा रहा है. बल्कि उल्टा किसानों की बची-खुची जमा पूंजी भी खत्म होती जा रही है. जानकारी के अनुसार जिले में कागज पर 180 नलकूप हैं. जिसमें करीब 144 नलकूप चालू हालत में हैं. लेकिन ये आंकड़ें नलकूप विभाग के कागजों में तो है लेकिन धरातल पर नहीं.

khagadia
राजकीय नलकूप

क्या कहता है नियम
कुछ दिनों पहले इसके नियम में बदलाव किए गए थे. पहले राजकीय नलकूप को चलाने के लिए सरकार कॉन्ट्रैक्ट पर ऑपरेटर रखती थी. लेकिन अब पंचायत स्तर पर नलकुपों को मुखिया के हाथों सौंप दिया गया है. वहीं, एक सरकारी दर तय कर दी गई है जो कि 320 रुपये प्रति एकड़ है.

khagadia
राजकीय नलकूप

मनामने पैसे देने को मजबूर किसान
जब से नलकूप मुखिया के हाथों सौपी गई है तब से मुखिया किसानों से मनमाने ढंग से पैसे वसूल रहे हैं. कहीं 500 रुपये प्रति एकड़ ले रहे हैं तो कहीं 600 से 700 रुपये. ऐसे में किसानों की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है. लेकिन जिला प्रशासन हो या सूबे की सरकार हो. किसी को इस बात की सुध नहीं है.

खगड़िया के चौथम प्रखंड के जवाहर नगर के ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि इस योजना से हम रत्ती भर भी फायदा नहीं हुआ है. बल्कि सिर्फ और सिर्फ नुकसान है.

khagadia
राजकीय नलकूप

क्या है आरोप

  • जितनी दूर पानी जाना चाहिए उतनी दूर तक नहीं पहुंच पता है
  • जब खेत को पानी की जरूरत होती है तब नलकूप से पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है
  • पानी के खेतों तक पहुंचने का रास्ता नहीं बना है
  • जरूरत से ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं
  • मुखिया अपनी मनमानी करते हैं
    कागजों से बाहर नहीं आ रही योजनाएं

वहीं, इन सभी सवालों के जवाब में जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार का कहना है कि ऐसी शिकायत हम तक नहीं पहुंची थी. अब ये मामला संज्ञान में आया है इसको अपने तरीके से जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे. जिला अधिकारी ने भी बताया कि सरकारी दर तय की गई है. उसी हिसाब से किसानों से पटवन का पैसा लेना होगा.

खगड़ियाः किसानों को सिंचाई के पानी की उपलब्धता के लिए सूबे की सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. जैसे राजकीय नलकूप योजना या हर खेत बिजली योजना. लेकिन सरकार चाहे लाख योजना बना ले, लेकिन तमाम योजनाओं का हाल एक जैसा ही है.

जिले में करीब 180 नलकूप बनकर तैयार हैं. लेकिन इन नलकूपों से किसानों को जितना लाभ मिलना चाहिए, वो नहीं मिल पा रहा है. बल्कि उल्टा किसानों की बची-खुची जमा पूंजी भी खत्म होती जा रही है. जानकारी के अनुसार जिले में कागज पर 180 नलकूप हैं. जिसमें करीब 144 नलकूप चालू हालत में हैं. लेकिन ये आंकड़ें नलकूप विभाग के कागजों में तो है लेकिन धरातल पर नहीं.

khagadia
राजकीय नलकूप

क्या कहता है नियम
कुछ दिनों पहले इसके नियम में बदलाव किए गए थे. पहले राजकीय नलकूप को चलाने के लिए सरकार कॉन्ट्रैक्ट पर ऑपरेटर रखती थी. लेकिन अब पंचायत स्तर पर नलकुपों को मुखिया के हाथों सौंप दिया गया है. वहीं, एक सरकारी दर तय कर दी गई है जो कि 320 रुपये प्रति एकड़ है.

khagadia
राजकीय नलकूप

मनामने पैसे देने को मजबूर किसान
जब से नलकूप मुखिया के हाथों सौपी गई है तब से मुखिया किसानों से मनमाने ढंग से पैसे वसूल रहे हैं. कहीं 500 रुपये प्रति एकड़ ले रहे हैं तो कहीं 600 से 700 रुपये. ऐसे में किसानों की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है. लेकिन जिला प्रशासन हो या सूबे की सरकार हो. किसी को इस बात की सुध नहीं है.

खगड़िया के चौथम प्रखंड के जवाहर नगर के ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि इस योजना से हम रत्ती भर भी फायदा नहीं हुआ है. बल्कि सिर्फ और सिर्फ नुकसान है.

khagadia
राजकीय नलकूप

क्या है आरोप

  • जितनी दूर पानी जाना चाहिए उतनी दूर तक नहीं पहुंच पता है
  • जब खेत को पानी की जरूरत होती है तब नलकूप से पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है
  • पानी के खेतों तक पहुंचने का रास्ता नहीं बना है
  • जरूरत से ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं
  • मुखिया अपनी मनमानी करते हैं
    कागजों से बाहर नहीं आ रही योजनाएं

वहीं, इन सभी सवालों के जवाब में जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार का कहना है कि ऐसी शिकायत हम तक नहीं पहुंची थी. अब ये मामला संज्ञान में आया है इसको अपने तरीके से जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे. जिला अधिकारी ने भी बताया कि सरकारी दर तय की गई है. उसी हिसाब से किसानों से पटवन का पैसा लेना होगा.

Intro:किसानों की सिंचाई पानी की उपलब्ध्ता के लिए सूबे की सरकार कई तरह की योजनाय चला रही है जैसे राजकीय नलकूप योजना या हर खेत बिजली योजना।यंहा हम राजकीय नलकूप से जुड़ी जानकारी उपल्बध करा रहे है जिले में करीब 188 नलकूप बन कर तैयार है लेकिन जितना लाभ मिलना चाहिए इन नलकुपो से उतना किसानों को नही मिल रहा लाभ बल्कि उल्टा किसानों की बची कूची जमा पूंजी जा रही है


Body:किसानों की सिंचाई पानी की उपलब्ध्ता के लिए सूबे की सरकार कई तरह की योजनाय चला रही है जैसे राजकीय नलकूप योजना या हर खेत बिजली योजना।यंहा हम राजकीय नलकूप से जुड़ी जानकारी उपल्बध करा रहे है जिले में करीब 180 नलकूप बन कर तैयार है लेकिन जितना लाभ मिलना चाहिए इन नलकुपो से उतना किसानों को नही मिल रहा लाभ बल्कि उल्टा किसानों की बची कूची जमा पूंजी भी जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार जिले में कागज पर 180 नलकूप है जिसमे करीब 144 नलकूप चालू हालात में है आपको बता दे कि ये अकड़ा नलकूप विभाग के कागज पर धरातल पर नही।
क्या कहता है नियम
कुछ दिनों पहले इसके नियम में बदलाव की गई पहले राजकीय नलकूप को चलाने के लिए सरकार कॉन्ट्रैक्ट पर ऑपरेटर रखती थी लेकिन अब पंचायत स्तर पर नलकुपो को मुखिया के हाथों सौप दिया गया है और एक सरकारी दर तय कर दी गई है जो कि 320 रुपया प्रति एकड़ है
कैसे पिसे जा रहे नलकूप के चक्कर मे किसान
जब से नलकूप मुखिया के हाथों सौपी गई है तब से मुखिया मनमाने ढंग से पैसे वसूल रहे है कही 500 रुपया प्रति एकड़ ले रहे है तो कही 600 से 700 रुपया ऐसे में किसानों की हालत दिन पर दिन पतली होते जा रही है लेकिन जिला प्रसाशन हो या सूबे की सरकार हो किसी को इस बात की सुध नही।
खगड़िया के चौथम प्रखंड के जवाहर नगर के ग्रामीणों में इस बात को ले कर काफी आक्रोश है उनका कहना है कि इस योजना से हम रति भर भी फायदा नही है बल्कि सिर्फ और सिर्फ नुकसान है
क्या है आरोप
1.जितना दूर पानी जाना चाहिए उतना दूर तक पानी पहुंच नही पता है
2.जब खेत को पानी की जरूरत होती है तब नलकूप से पानी उपलब्ध नही हो पाता है
3.पानी खेतो तक पहुचने का रास्ता नही बना है
4.जरूरत से ज्यादा पैसे वसूले जाते है
5.मुखिया अपनी मनमानी करता है
वही इन सभी सवालों के जवाब में जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार का कहना है कि ऐसी शिकायत हम तक नही पहुची थी अब ये मामला संज्ञान में आया है इसको अपने तरीक़े जांच करवा कर कार्यवाई करनेगें जिला अधिकारी ने भी बताया कि सरकारी दर तय की गई है उसी हिसाब से किसानों से पटवन का पैसा लेना है।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.