खगड़िया: बिहार के खगड़िया में फर्जी SI गिरफ्तार किया गया (Fake SI Amar Paswan Arrested In Khagaria) है. जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र (ChitraGupt Police Station Area) में मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी अमितेष कुमार के निर्देश पर पुलिस ने फर्जी एसआई को पशु तस्करी एवं क्रूरता रोकथाम, संरक्षण एवं सुरक्षा (एसपीसीए) के कार्यालय से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसके बाद फर्जी एसआई के कार्यालय से रजिस्टर, मोबाइल, रसीद बुक और कई ऐसे संदिग्ध सामानों को बरामद किया गया है. हालांकि मौके से एक युवक भागने में सफल रहा.
पढ़ें- जहानाबाद में फर्जी आपूर्ति अधिकारी गिरफ्तार, फर्जी आईकार्ड और मोहर बरामद
फर्जी एसआई गिरफ्तार: दरअसल, चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मत्स्यजीवी कार्यालय और जेल गेट के बीच में फरकिया चर्म उद्योग के भवन में संचालित एसपीसीए का बोर्ड लगाकर अवैध रूप से कार्यालय खोलकर दुकानदारों को परेशान करने के आरोप में पुलिस ने कार्यालय में खुद को विभाग का एसआई बताने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. हालांकि मौके से पुलिस की भनक लगते ही एक अन्य युवक भागने में सफल रहा.
युवक ने कहा इंटरव्यू के आधार पर हुआ है चयन: युवक की पहचान महेशखूंट थाना क्षेत्र (maheshkut police Station Area) के इंग्लिश टोला वार्ड 6 निवासी अमर कुमार पासवान के रूप में हुई है. युवक ने बताया कि उनका चयन इंटरव्यू स्तर से हुआ है और ट्रेनिंग करने के बाद खगड़िया में पोस्टिंग हुआ है. जिसका पत्र जिले के एसपी और डीएम को भेजा जा चुका है. इस मामले में चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अवैध रूप से कार्यालय खोलने और खुद को विभाग का एसआई बताने की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. आगे बताया कि युवक के बात में कितनी सच्चाई है, यह तो कोर्ट में ही पता चल पाएगा.
पढ़ें-पटना: CBI अधिकारी बन करता था सोने की ठगी, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
मीट दुकानदारों से लिया पच्चीस सौ रुपये जुर्माना: इस बात की खबर मिलने पर बछौता से कुछ मीट दुकानदार थाना परिसर पहुंचे और जुर्माने का रसीद दिखाते हुए कहा कि इन्होंने मीट की दुकान का रजिस्ट्रेशन नहीं रहने का हवाला देकर 25-25 सौ रुपए का हमलोगों से जुर्माना लिया है. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्यालय स्थल से कुछ रजिस्टर, आरोपी का मोबाइल, जुर्माना वसूलने वाला रसीद बुक और अन्य चीजें जब्त किया गया है. वहीं जब आरोपी को जेल भेजने की प्रकिया चल रही थी तो उसने बताया कि वो एक NGO में कार्यरत है. लेकिन पुलिस उसे फर्जी कह कर जेल भेज रही है. बताया जाता है कि इसी क्षेत्र से कुछ दिन पहले एक फर्जी दारोगा को भी जेल भेजा गया है.
'कार्यालय स्थल से कुछ रजिस्टर, आरोपी का मोबाइल, जुर्माना वसूलने वाला रसीद बुक और अन्य चीजें जब्त किया गया है. सूचना पर गिरफ्तार कर युवक को जेल भेजा जा रहा है. युवक के बात में कितनी सच्चाई है. यह तो कोर्ट में ही पता चल पाएगा'- संजय कुमार, थानाध्यक्ष, चित्रगुप्त थाना