खगड़िया: बिहार के खगड़िया में अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment Removal Campaign in Khagaria) की शुरुआत की गई है. जिला प्रशासन की ओर से इसके तहत लंबे समय से स्थाई या अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को प्रशासन द्वारा बुलडोजर के जरिये अतिक्रमण किए गये कई भवनों के अगले हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-सहरसा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, अवैध कब्जा करने वालों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
प्रशासन द्वारा सबसे पहले समाहरणालय से पुलिस लाइन तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. उसकी सफलता को देखते हुए आरओबी पुल के नीचे कई मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान कई मकान के बाहरी हिस्से को तोड़ दिया गया. जिसको लेकर कई लोगों ने अधिकारियों के सामने आपत्ति भी जताई, लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी गई.
खगड़िया प्रशासन ने डीएम कार्यालय से लेकर संसारपुर पुलिस लाइन तक अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की. बता दें कि आरओबी पुल के संपर्क पथ के निर्माण का काम किया जा रहा है. जिसके तहत यह कार्रवाई हुई है. आरओबी पुल निर्माण के बाद कई वर्षों से भूमि अधिग्रहण को लेकर संपर्क पथ का निर्माण रुका था. जिसके बाद बीते वर्ष जिला प्रशासन की तरफ से भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा किया गया.
प्रशासन द्वारा भूधरियों को मुआवजा भी दे दिया गया, लेकिन कई लोगों ने अधिग्रहित भूमि को खाली नहीं किया. उसके बाद प्रशासन द्वारा अस्पताल रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. प्रशासन ने चित्रगुप्त नगर मोहल्ले के 72 एकड़ सरकारी जमीन पर लंबे समय से कब्जा जमाकर बैठे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भी व्यापक अभियान चलाया. जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नगर परिषद खगड़िया और नगर पंचायत गोगरी जमालपुर को जल्द ही पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Muzaffarpur News: अतिक्रमण के खिलाफ पहली बार चला प्रशासन का बुलडोजर
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP