खगड़िया: बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. ये शाम 5 बजे तक चलेगी. इस क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने विधान परिषद के लिए निर्धारित खगड़िया और मानसी में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
प्रखंड कार्यालय में मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने खगड़िया में अनुमंडल अधिकारी कार्यालय, प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय, अंचलाधिकारी कार्यालय और मानसी में प्रखंड कार्यालय में हो रहे मतदान का जायजा लिया. इस दौरान मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के तहत कोविड-19 से बचाव के लिए की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया गया.
निर्वाचन के लिए 11 मतदान केंद्र
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में मतदान कार्य में लगे पदाधिकारी और कर्मियों को सजग रह कर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने का निर्देश दिया. बता दें खगड़िया में बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए कुल 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
17 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव
जिनमे परबत्ता में दो, गोगरी में दो खगड़िया में तीन और मानसी, अलौली, बेलदौर और चौथम में एक एक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कुल मतदाताओं की संख्या 6805 है. बहरहाल इस चुनाव में शामिल प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.