खगड़िया: मानसी थाना अन्तर्गत पांच किलोमीटर पंचवटी टोला के पास एक आम के बगीचे से पेड़ से रस्सी से लटकता एक युवक का शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मानसी थाना और मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है.
लोगों की जुटी भीड़
मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह लोगों ने युवक का शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता देखा गया. घटना की सूचना आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
जेब से मोबाइल बरामद
युवक की पहचान नीरज कुमार पिता नागेश्वर राम के रूप में की गई है. वह मुजफ्फरपुर का रहने वाले बताया जा रहा है. मृतक की जेब से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. हालांकि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा.
क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
मानसी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जैसा कि अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की गई है, उन्होंने बताया कि रात में फोन से परिजनों से जोर-जोर से बात कर रहा था. लड़ाई-झगड़ा की बात हो रही थी. जिसके बाद बगीचे का मालिक जब सुबह पहुंचा तो उसने युवक को पेड़ में लटका हुआ पाया और परिजनों को इसकी सूचना दी.