खगड़िया: जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद लांसनायक मो. जावेद का शव जैसे ही दक्षिण माड़र पहुंचा. वैसे ही लोगों के अंदर का जज्बात उभर कर सामने आ गया. लोग कहने लगे 'जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद जावेद तेरा नाम रहेगा'. इन नारों से आसमान गूंजायमान हो उठा. हजारों लोग एक साथ कह रहे थे शहीद जावेद अमर रहे.
10 जून की रात को मो. जावेद के शहीद होने की खबर परिजनों को मिली थी. इसके बाद रात में ही गांव में यह खबर फैल गई. तबसे गांव के लोग शहीद के शव आने का इंतजार कर रहे थे.मंगलवार से ही शहीद के घर पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. लोग नारे लगाते रहे पाकिस्तान से बदला लेना होगा.
उमड़ा जनसैलाब
बुधवार को आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग माड़र दक्षिण पहुंचे. सैकड़ों लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए थे. यहां इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे थे. हजारों लोग शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
आंधी-तूफान भी नहीं डिगा सका लोगों को
आंधी और बारिश भी लोगों को डिगा न सकी. गांव की सीमा पर शहीद के सम्मान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. शहीद के अंतिम दर्शन को बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची. खास बात यह रही कि शहीद की शवयात्रा में हजारों तिरंगे लहरा रहे थे.