ETV Bharat / state

खगड़िया में गूंजा- 'जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद जावेद का नाम रहेगा' - khagaria

गूंजता रहा, जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद जावेद तेरा नाम रहेगा. ’पाकिस्तान से बदला लिया जाए, उसे सबक सिखाना ही होगा

शहीद की शवयात्रा में तिरंगा लेकर नारे लगाती भीड़
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 8:49 AM IST

Updated : Jun 13, 2019, 9:46 AM IST

खगड़िया: जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद लांसनायक मो. जावेद का शव जैसे ही दक्षिण माड़र पहुंचा. वैसे ही लोगों के अंदर का जज्बात उभर कर सामने आ गया. लोग कहने लगे 'जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद जावेद तेरा नाम रहेगा'. इन नारों से आसमान गूंजायमान हो उठा. हजारों लोग एक साथ कह रहे थे शहीद जावेद अमर रहे.

10 जून की रात को मो. जावेद के शहीद होने की खबर परिजनों को मिली थी. इसके बाद रात में ही गांव में यह खबर फैल गई. तबसे गांव के लोग शहीद के शव आने का इंतजार कर रहे थे.मंगलवार से ही शहीद के घर पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. लोग नारे लगाते रहे पाकिस्तान से बदला लेना होगा.

शव यात्रा में तिरंगा लेकर नारे लगाते लोग

उमड़ा जनसैलाब
बुधवार को आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग माड़र दक्षिण पहुंचे. सैकड़ों लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए थे. यहां इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे थे. हजारों लोग शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

2
शहीद जावेद को पैतृक गांव शव पहुंचाते जवान

आंधी-तूफान भी नहीं डिगा सका लोगों को
आंधी और बारिश भी लोगों को डिगा न सकी. गांव की सीमा पर शहीद के सम्मान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. शहीद के अंतिम दर्शन को बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची. खास बात यह रही कि शहीद की शवयात्रा में हजारों तिरंगे लहरा रहे थे.

3
शहीद की शवयात्रा में तिरंगा लेकर निकले युवक

खगड़िया: जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद लांसनायक मो. जावेद का शव जैसे ही दक्षिण माड़र पहुंचा. वैसे ही लोगों के अंदर का जज्बात उभर कर सामने आ गया. लोग कहने लगे 'जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद जावेद तेरा नाम रहेगा'. इन नारों से आसमान गूंजायमान हो उठा. हजारों लोग एक साथ कह रहे थे शहीद जावेद अमर रहे.

10 जून की रात को मो. जावेद के शहीद होने की खबर परिजनों को मिली थी. इसके बाद रात में ही गांव में यह खबर फैल गई. तबसे गांव के लोग शहीद के शव आने का इंतजार कर रहे थे.मंगलवार से ही शहीद के घर पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. लोग नारे लगाते रहे पाकिस्तान से बदला लेना होगा.

शव यात्रा में तिरंगा लेकर नारे लगाते लोग

उमड़ा जनसैलाब
बुधवार को आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग माड़र दक्षिण पहुंचे. सैकड़ों लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए थे. यहां इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे थे. हजारों लोग शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

2
शहीद जावेद को पैतृक गांव शव पहुंचाते जवान

आंधी-तूफान भी नहीं डिगा सका लोगों को
आंधी और बारिश भी लोगों को डिगा न सकी. गांव की सीमा पर शहीद के सम्मान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. शहीद के अंतिम दर्शन को बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची. खास बात यह रही कि शहीद की शवयात्रा में हजारों तिरंगे लहरा रहे थे.

3
शहीद की शवयात्रा में तिरंगा लेकर निकले युवक
Intro:लांश नायक मो.जावेद का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव
10 जून की रात कश्मीर के पुंज में पाकिस्तान के तरफ से हुए सीजफायर में शाहिद हुए लांश नायक मो.जावेद का पार्थिव शरीर


Body:लांश नायक मो.जावेद का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव
10 जून की रात कश्मीर के पुंज में पाकिस्तान के तरफ से हुए सीजफायर में शाहिद हुए लांश नायक मो.जावेद का पार्थिव शरीर खगड़िया के माड़र गांव के ईदगाह मोहल्ला में पहुचा। शहीद के पार्थिव शरीर को गांव के मैदान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही इसी मैदान पर जनाजे का नमाज अता किया जा रहा है।जंहा पर जिले के सभी जगह से आये लोगो की भीड़ लगी है।शहीद मो.जावेद के अंतिम अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी है। बता दे कि बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी शहीद के घर पहुंच कर शाहिद की पत्नी व माता-पिता को सान्तवना दे रहे है।आप को बता दे कि शाहिद को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद गांव के ही ईदगाह के पास कब्र में सुपरते ए खाक किया जायेगा


Conclusion:
Last Updated : Jun 13, 2019, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.